मनु भाकर-सरबजोत ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Manu Bhaker Sarbajot singh : पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक मिल गया है. मनु-भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल के युगल मिश्रित इवेंट में कांस्य पदक जीता है. इसके बाद पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उनको बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत ने पेरिस ओलंपिक में आज दूसरा पदक हासिल कर लिया है. भारत के स्टार शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है. इस मौके पर देश के तमाम लोग उनको सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने यूं किया रिएक्ट पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा, ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.
राष्ट्रपति ने बताया गौरवान्वित करने वाला पल भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई, मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, वह एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. उन्होंने हमें बेहद गौरवान्वित किया है. मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और भी कई उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामना देती हूं.
पूर्व ओलंपियन अभिवन ने ऐसे किया रिएक्ट ओलंपिक में भारत के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने भी दोनों को पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, मनु और सरबजोत आपने वह कर दिखाया जो पहले किसी भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने नहीं किया. भारत का पहला ओलंपिक निशानेबाजी टीम पदक. इस पल का आनंद लें, आपने इसे अर्जित किया है गर्व है.
खेल मंत्री हुए गदगद भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा कि, भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बहुत-बहुत बधाई! आपकी अविश्वसनीय टीमवर्क ने देश को गौरवान्वित किया है.