नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को अब तक कुल 3 मेडल मिले हैं, जिसमें से 2 मेडल भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने हासिल किए हैं. भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय शटलर इस बार ओलंपिक से खाली हाथ लौट रहे हैं. तीन ओलंपिक के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय शटलर्स बिना मेडल के ओलंपिक से लौट रहे हैं.
भारतीय शटलर्स ने किस ओलंपिक में जीते कितने मेडल
- भारत के लिए लंदन ओलंपिक 2012 में एक मेडल जीते थे, जहां भारत की दिग्गज महिला शटलर साईना नेहवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.
- इसके बाद रियो ओलंपिक 2016 में भारत ने एक मेडल अपने नाम किया था, जहां पीवी सिंधु ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.
- भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी एक मेडल जीता था, टोक्यों में एक बार फिर से सिंधु ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.