ETV Bharat / bharat

नामांकन के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कराया नामांकन. नामांकन से उन्होंने हनुमान मंदिर में माथा टेका.

अरविंद केजरीवाल आज करेंगे नामांकन
अरविंद केजरीवाल आज करेंगे नामांकन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 9:27 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नामांकन किया. उन्होंने कहा, मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के नाम पर वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है. इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर वोट करें. पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें. बहुत सारा काम किया गया है. अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे. उनके (भाजपा) पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, नैरेटिव. इससे पहले उन्होंने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में माथा टेका.

वहीं आप नेता सत्येंद्र जैन भी शकूरबस्ती से आज ही नामांकन करेंगे, जिसके बारे में उन्होंने मंगलवार को X पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी. साथ ही क्राउड फंडिंग कैंपेन की भी शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार डोनेशन देने की अपील की थी. इस मौक पर आप सांसद संजय सिंह ने अपनी सैलरी से एक लाख रुपए दान देने ऐलान किया था. साथ ही सत्येंद्र जैन की जमकर तारीफ भी थी.

दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा: इससे पहले मंगलवार को भी कई बड़े नेताओं ने दिल्ली में नामांकन किया था. इन नेताओं में सीएम आतिशी, कांग्रेस नेता अल्का लांबा और सोमनाथा भारती भी शामिल रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार नामांकन किया जा रहा है. साथ ही पार्टियों द्वारा लोगों को अपनी तरफ करने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं भी की जा रही हैं. इसके अलावा पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर रही हैं. इतना ही नहीं, नेताओं के बीच एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी किया जा रहा है, जिससे दिल्ली का सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नामांकन किया. उन्होंने कहा, मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के नाम पर वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है. इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर वोट करें. पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें. बहुत सारा काम किया गया है. अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे. उनके (भाजपा) पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, नैरेटिव. इससे पहले उन्होंने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में माथा टेका.

वहीं आप नेता सत्येंद्र जैन भी शकूरबस्ती से आज ही नामांकन करेंगे, जिसके बारे में उन्होंने मंगलवार को X पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी. साथ ही क्राउड फंडिंग कैंपेन की भी शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार डोनेशन देने की अपील की थी. इस मौक पर आप सांसद संजय सिंह ने अपनी सैलरी से एक लाख रुपए दान देने ऐलान किया था. साथ ही सत्येंद्र जैन की जमकर तारीफ भी थी.

दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा: इससे पहले मंगलवार को भी कई बड़े नेताओं ने दिल्ली में नामांकन किया था. इन नेताओं में सीएम आतिशी, कांग्रेस नेता अल्का लांबा और सोमनाथा भारती भी शामिल रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार नामांकन किया जा रहा है. साथ ही पार्टियों द्वारा लोगों को अपनी तरफ करने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं भी की जा रही हैं. इसके अलावा पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर रही हैं. इतना ही नहीं, नेताओं के बीच एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी किया जा रहा है, जिससे दिल्ली का सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें-

BSP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम

आप नेता सत्येंद्र जैन आज करेंगे नामांकन, क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत कर लोगों से की ये अपील

दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी परमीशन

Last Updated : Jan 15, 2025, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.