नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थन में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे.
नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बालाजी मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर उनका आशीर्वाद लिया, इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जामनगर हाउस स्थित जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के कोने-कोने से पहुंचीं महिलाओं का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने दिल्ली की उन महिलाओं से भी जीत के लिए आशीर्वाद देने अपील की जो इस नामांकन कार्यक्रम में नहीं आ सकी.
आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2025
पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी। pic.twitter.com/BK0aqqimVi
#WATCH | AAP National Convenor & candidate from New Delhi Assembly seat, Arvind Kejriwal along with his wife and party workers marches to file his nomination papers for Assembly elections
— ANI (@ANI) January 15, 2025
He will be facing BJP's Parvesh Verma and Congress's Sandeep Dikshit in the elections. pic.twitter.com/gn7Jn5FReT
केजरीवाल ने कहा, ''मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के नाम पर वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है. इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर वोट करें. पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें. बहुत सारा काम किया गया है. अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट करेंगे. उनके (भाजपा) पास न तो कोई सीएम है, न ही विजन, नैरेटिव.''
आज नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर प्रभु जी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया और दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2025
प्रभु के आशीर्वाद से हम जनता के हित में ईमानदारी और सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे। pic.twitter.com/9RRZpKHxxd
#DelhiElection2025 | After filing his nomination from the New Delhi assembly seat, AAP national convenor Arvind Kejriwal says, " i have filed the nomination. i would like to tell the people of delhi that please vote for work, on one side there is a party that works and on the… pic.twitter.com/U8OwI79KNC
— ANI (@ANI) January 15, 2025
''आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया. पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी.''- अरविंद केजरीवाल, AAP प्रमुख
दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा: इससे पहले, दिल्ली चुनाव के लिए मंगलवार को भी कई बड़े नेताओं ने नामांकन किया था. इन नेताओं में सीएम आतिशी, कांग्रेस नेता अलका लांबा और सोमनाथ भारती शामिल रहे. दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार नामांकन किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्टियों द्वारा मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं भी की जा रही है. इतना ही नहीं, नेताओं के बीच एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी किया जा रहा है, जिससे दिल्ली का सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें-