नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर लगभग भारत के लिए खत्म हो चुका है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार देश को अब तक सिर्फ 6 मेडल दिलाए हैं, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के उन एथलीट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में भारत के कौन से एथलीट शामिल हैं.
- नॉर्मन प्रिचर्ड : भारत के लिए सबसे पहले डबल मेडलिस्ट धावक नॉर्म प्रिचर्ड रहे हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 1900 में पुरुष 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक 1900 में पुरुष 200 मीटर बाधा दौड़ में भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था.
- सुशील कुमार : भारत के पुरुष पहलवान सुशील कुमार ने देश को दो ओलंपिक मेडल दिलाए हैं. वो भारत को दो ओलंपिक मेडल दिलाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सुशील ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में देश के लिए पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती में सिल्वर मेडल देश के लिए जीता था.
- पीवी सिंधु :भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने भी देश को दो ओलंपिक मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों में मौजूद हैं. सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 के महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया. इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
- नीरज चोपड़ा : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी देश को दो पदक ओलंपिक मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. नीरज ने देश को इस दौरान गोल्ड मेडल भी दिलाया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
- मनु भाकर : भारत की स्टार शूटर मनु भाकर भी देश को दो ओलंपिक मेडल दिलाने वाली एथलीटों में शामिल हो गई हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ही अपने दोनों ओलंपिक मेडल जीते हैं. मनु ने पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरा स्थान कर पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसके बाद मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.