नई दिल्ली: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद मोहम्मद रिजावान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरा वनडे 9 और तीसरा वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके साथ ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 साल बाद उसी के घर में वनडे सीरीज में हरा दिया है. अंतिम बार पाकिस्तान ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराया था.
पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता तीसरा वनडे मैच
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच में पर्थ में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 140 रन बना पाई. पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके, जबकि पिछले मैच में 5 विकेट चटकाने वाले हरिस रऊफ को इस मैच में सिर्फ 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन शॉन एबॉट ने बनाए. उन्होंने 30 रनों का योगदान दिया, जबिक मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 22 रन बना पाए.