दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 साल बाद रौंदकर जीती वनडे सीरीज, अफरीदी, नसीम और रऊफ ने बिखेरा जलवा - AUS VS PAK

पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है.

Pakistan Cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 10, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद मोहम्मद रिजावान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरा वनडे 9 और तीसरा वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसके साथ ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 साल बाद उसी के घर में वनडे सीरीज में हरा दिया है. अंतिम बार पाकिस्तान ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराया था.

पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता तीसरा वनडे मैच
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच में पर्थ में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 140 रन बना पाई. पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके, जबकि पिछले मैच में 5 विकेट चटकाने वाले हरिस रऊफ को इस मैच में सिर्फ 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन शॉन एबॉट ने बनाए. उन्होंने 30 रनों का योगदान दिया, जबिक मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 22 रन बना पाए.

पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. पाकिस्तान को पहला झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा. वो 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सईम अयूब भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान को बाबर आजम नाबाद 28 और मोहम्मद रिजवान नाबाद 30 ने मिलकर 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर जीत दिला दी और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की दमदार वापसी
इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 203 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में पाकिस्तान ने वापसी की और 163 रनों का पीछा करते हुए कंगारूओं को 9 विकेट से रौंद दिया. तीसरे मैच में पाकिस्तान ने 140 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया.

ये खबर भी पढ़ें :ICC ने PCB को दिया बड़ा झटका, भारत के इनकार पर चैंपियंस ट्रॉफी का ये इवेंट किया रद्द
Last Updated : Nov 10, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details