मोहम्मद कैफ ने विश्व कप फाइनल की हार का ठीकरा रोहित-द्रविड़ पर फोड़ा, जानिए क्या कहा ? - Mohammad Kaif On World cup Final
विश्व कप 2023 की हार पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी बात बोली है. उन्होंने विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार को भारत की खुद की गलती बताते हुए रोहित-द्रविड़ पर ठीकरा फोड़ा है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के फाइनल को कौन भूल सकता है. 19 नवबंर को खेले गए इस फाइनल मैच की यादें हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिल और दिमाग में हैं. फैंस भूलना भी चाहते हैं तो कभी न कभी इसका जिक्र सामने आ जाता हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विश्व कप फाइनल को लेकर बड़ी बात बोली है, उन्होंने भारत की हार का जिम्मा एक तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को पिच से छेडछाड का नुकसान झेलना पड़ा है.
भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 240 रन ही बना पाया था जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर मात्र 44 ओवर में हासिल कर लिया था. इस हार के साथ ही भारत का तीसरी बार एकदिवसीय विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था.
दरअसल मोहम्मद कैफ ने मीडिया चैनल लल्लनटॉप को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, मैं वहां तीन दिन से था. राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा तीन दिन तक पिच पर घूमें, दोनों खिलाड़ी करीब एक घंटे तक पिच के पास खड़े रहते थे. कैफ ने आगे कहा कि मैंने पिच के रंग को बदलते देखा है पिच पर पानी डाला जा रहा था. भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धीमी पिच देना चाहता था.
पू्र्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि भले ही लोगों को विश्वास न हो लेकिन यह सच्चाई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का जो प्लान बनाया उसमें भारत खुद ही फंस गया. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के लिए धीमी पिच तैयार कराई. यही हमारी गलती थी. लोग कहते हैं कि पिच क्यूरेटर पर किसी का दबाव नहीं होता लेकिन यह बकवास है. जब आप पिच के पास घूमते हैं बस इतना ही कहना होता है पानी मत डालो घास कम रखो, यह सच्चाई है ऐसा ही होता है.
उन्होंने भारत की हार को खुद की गलती बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम फ्लेट पिच पर मैच खेलते तो भारत अच्छा स्कोर करता और हम मैच जीतते. मोहम्मद शमी और बाकी गेंदबाज फाइनल मे भी कमाल का प्रदर्शन करते.