दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुने जाने पर मनु भाकर की नानी और हरमनप्रीत की मां ने बोली बड़ी बात - KHEL RATNA AWARD

मनु भाकर, डी गुकेश, पैरालिंपियन प्रवीण कुमार और हरमनप्रीत सिंह को खेल रत्न अवॉर्ड देने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 2, 2025, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया गया है. डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपियन प्रवीण कुमार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'खेल रत्न' के लिए चुना गया. इन सभी एथलिटों को 17 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

हरमनप्रीत की मां ने क्या कहा?
इतने बड़े सम्मान के लिए चुन जाने के बाद हरमनप्रीत की मां ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. उनका यह भी कहना है कि हमारे बेटे का एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक ​​पहुंचना गर्व की बात है. इसकी हमें बहुत ख़ुशी है. उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक खेलों में दो बार कांस्य पदक जीतने से जहां भारत का नाम भी रोशन हुआ वहीं हमारे गांव का भी नाम रोशन हुआ. बता दें कि हरमनप्रीत सिंह पंजाब के बाबा बकाला हलके के गांव तिमोवाल के रहने वाले हैं. पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक जीता

मनु भाकर की नानी ने क्या कहा?
ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर की नानी सावित्री देवी ने कहा कि मेरी पोती की उपलब्धि पर पूरे परिवार को ख़ुशी हुई, सारा देश खुश हुआ है. मनु बहुत अच्छी लड़की है और इसी तरह खेलती रहेगी तो देश के लिए और सम्मान हासिल करेगी. परिवार में एक लड़की है, पूरी दुनिया घूमती है और सम्मान जीतती है. उन्होंने आगे कहा, उसे अवार्ड मिलता है तो यह मक्खन है, खुश होती है, वह बाजरा की रोटी, लाल मिर्च की चटनी, दही और चना की चटनी खाकर बहुत खुश होती है. मेरे पास कम ही आ पाती है और जब आती है तो यही खाना खाती है. बता दें कि 22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.

खेल रत्न मेरे लिए बहुत मायने रखता है: गुकेश
सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'खेल रत्न' के लिए चुने जाने के बाद कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है. गुकेश ने 'आईएएनएस' से कहा, 'मैं यह जानकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री को उनकी मान्यता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इससे मुझे और अधिक हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी. यह मेरे, मेरे परिवार और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है.'

बता दें कि गुकेश ने पिछले महीने 12 दिसंबर को शतरंज की दुनिया का युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता था वो महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

गुकेश के अलावा ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न प्रदान किया जाएगा. पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं.

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान, मनु भाकर समेत इन 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details