राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

रोमांचक मुकाबले में दो रन से हारी सुरेश रैना की टीम - Legends League Cricket 2024 - LEGENDS LEAGUE CRICKET 2024

Legends League Cricket 2024, जोधपुर में शनिवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को दो रन से शिकस्त दी.

Legends League Cricket 2024
दो रन से हारी सुरेश रैना की टीम (ETV BHARAT Jodhpur)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 8:48 PM IST

जोधपुर : लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को इंडिया कैपिटल्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को दो रनों से मात दी. दरअसल, जोधपुर के केबरखतुल्ला खान स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया, जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने 2 रन से मैच जीतकर सीजन 3 में अपनी पहली जीत दर्ज की. लीग का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा. ग्राउंड के साथ ही ग्राउंड के बाहर भी उत्साह का मौहाल देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान पुलिस और आयोजकों में विवाद हो गया. साथ महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया. यानी कुल मिलाकर मैच के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चला.

वहीं, इंडिया कैपिटल ने सुरेश रैना की टीम अर्बनराइजर्स हैदराबाद को 186 रन का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करने उतरी रैना की टीम महज दो रनों से मैच हार गई. इस मैच में जोरदार चौके-छक्के देखने को मिले. वहीं, टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बेन डंक ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और 35 गेदों में 60 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें -पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी बोले, हरभजन सिंह 'जुबान के पक्के हैं' - LLC 2024

डंक और एश्ले नर्स ने 5वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े. एश्ले ने 19 गेदों में 30 रन बनाए. आखिर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने तेजी से बल्लेबाजी की और 12 गेदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 185 रन रहा. इसके जवाब में अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत की. जार्ज वॉकर ने 52, पीटर ट्रेगो ने 32 और गुरकिरत सिंह ने 28 रन बनाए. वहीं, सात विकट के नुकसान पर टीम 184 रन ही बन सकी.

इस दौरान वीआईपी स्टैंड में आरसीए एडहॉक कमेटी के मेंबर व पाली एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर शेखावत की पुलिस से भिड़ंत हो गई. दरअसल, पुलिस ने वीआईपी स्टैंड पर सीट रिजर्व करने के लिए कांस्टेबल को बैठा रखा था, ताकि वीआईपी के आने पर उन्हें सीट मुहैया कराई जा सके. इसी को लेकर धर्मवीर शेखावत का पुलिस से विवाद हो गया. इससे वहां मौजूद एडीसीपी निशांत भारद्वाज, एसीपी नरेद्र सिंह देवड़ा और एसएचओ शकील ने जब इस पर आपत्ति जताई तो शेखावत उनसे भी बदतमीजी की और उन्हें भला बुरा कहा.

इतना ही नहीं धर्मवीर शेखावत ने आगे फोन पर विधायक, मंत्री से बात करने की धमकी भी दी. इस पर नाराज पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर थाने ले गए. हालांकि, बाद में बीच-बचाव से मामला शांत हुआ और शेखावत को छोड़ दिया गया. इसके बाद दर्शक दीर्घा में दो युवकों के महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया.

रविवार को मैदान में दिखेंगे दिग्गज क्रिकेटर : रविवार को बरकुतल्लाह खान स्टेडियम में कई बड़े वेटरन क्रिकेटर नजर आएंगे. इनमें शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, क्रिस गेल शामिल रहेंगे. वहीं, कल दोपहर 3 बजे गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details