दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जो रूट ने जड़ा एक और टेस्ट शतक, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज - JOE ROOT TEST HUNDRED

Joe Root record in Test Cricket: जो रूट ने अपना 36वां टेस्ट शतक जड़कर राहुल द्रविड़ के शतकों की बराबरी की.

जो रूट
जो रूट (AFP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 8, 2024, 10:12 AM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वो अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 130 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली. रूट ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके लगए.

जो रूट ने रिवर्स-स्कूप करके सेंचुरी पूरी की
रूट ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपना शतक पूरा करने के लिए अपने ट्रेडमार्क रिवर्स-स्कूप से किया. उस वक्त 33 वर्षीय रूट 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. विलियम ओ'रुर्के की गेंद विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के सिर के ऊपर से बाउंड्री के लिए चली गई और अपना 36वां टेस्ट शतक पूरा किया.

जो रूट ने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
जो रूट सबसे तेज 36 शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रूट ने अपना 36वां टेस्ट शतक 275वीं पारी में लगाया जबकि द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36वां शतक 276वें पारी में पूरा किया था.

पारियों के हिसाब से सबसे तेज 36 टेस्ट शतक

  • 200वें पारी में - रिकी पोंटिंग
  • 210वें पारी में- कुमार संगकारा
  • 218वें पारी में - सचिन तेंदुलकर
  • 239वें पारी में - जैक्स कैलिस
  • 275वें पारी में - जो रूट*
  • 276वें पारी में - राहुल द्रविड़

पचास प्लस स्कोर की सेंचुरी
टेस्ट के दूसरे दिन, रूट टेस्ट क्रिकेट में पचास या उससे ज़्यादा रन बनाने की सेंचुरी करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज़ और दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ बनकर इतिहास रचा था. रूट सचिन तेंदुलकर, जैक्स खलिस और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज़्यादा स्कोर के लिए 100 का आंकड़ा पार किया है. तेंदुलकर ने 119 के साथ यह रिकॉर्ड बनाया है, उसके बाद कैलिस और पोंटिंग हैं, जिनके नाम 103-103 हैं.

इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती
जैसे ही रूट की 130 गेंदों पर 106 रनों की पारी समाप्त हुई, इंग्लैंड के कप्तान ने 427 रन पर पारी घोषित कर दी, जिससे न्यूजीलैंड को असंभव जीत की तलाश में 583 रनों का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 583 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा ना कर सके और पूरी टीम 259 रन पर सिमट गई जिससे मेजबान को 323 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

जिसके साथ बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की और एक मैच शेष रहते 2-0 की आजय बढ़त बना ली. पिछली बार उन्होंने न्यूजीलैंड में कीवी के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2008 में जीती थी.

यह भी पढ़ें

सचिन, कैलिस और पोंटिंग के बाद अब जो रूट, 50+ स्कोर की सेंचुरी लगाने वाले बने पहले अंग्रेज बल्लेबाज

पांच लाख रन बनाने वाली इंग्लैंड बनी पहली टीम, किस नम्बर पर है भारत और ऑस्ट्रेलिया ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details