रांचीः हॉकी इंडिया ने 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से 26 मई तक चलेगा. इसके बाद इंग्लैंड चरण 1 जून से 9 जून को संपन्न होगा. भारतीय टीम 22 मई को अर्जेटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों चरणों में भारत का दो-दो मुकाबला अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी से होगा. वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर भारत छठे स्थान पर है.
झारखंड की सलीमा बनीं कप्तान
झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी यह है कि झारखंड की सलीमा टेटे को प्रो लीग महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. सलीमा को हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
कप्तान नियुक्त किए जाने पर मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह बड़ी जिम्मेदारी है. इस नई और बड़ी भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लीग को ध्यान में रखते हुए हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं. जहां सुधार की जरुरत है, उसपर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. हमें यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया गया था, जहां हमने हाई लेबल की ट्रेनिंग ली है.