ETV Bharat / sports

अंडर-19 वर्ल्ड कप में धनबाद की अनंदिता बिखेरेगी अपना जलवा, जिले की बनी पहली महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर - UNDER 19 WORLD CUP

अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप में धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर भी खेलती नजर आएगी. इस उपलब्धि के लिए लोगों ने अनंदिता को सम्मानित किया.

Anandita Kishore of Dhanbad
अनंदिता किशोर को सम्मानित करते लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 7:19 PM IST

धनबाद: कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाएगी. टी-20 महिला विश्व कप का आयोजन 18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया के बायुमास ओवल स्टेडियम में होना है. अनंदिता किशोर इसमें हिस्सा लेंगी. भारत की महिला टीम 19 जनवरी को वेस्टइंडीज, 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगी.

अनंदिता ने हाल ही में मलेशिया में आयोजित एशिया कप में अपनी प्रतिभा दिखाई है. धनबाद क्रिकेटर संगठन ने अनंदिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें बिल्डर व्यवसाय बार एसोसिएशन, होटल संचालक एसोसिएशन, साथी स्कूल एसोसिएशन और प्रेस प्रतिनिधियों ने भी मंच से अनंदिता किशोर को सम्मानित किया. मंच पर लोगों ने अनंदिता के साथ खुशी मनाई.

'ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं'

कार्यक्रम के दौरान अनंदिता की मां अलका सिंह भी मौजूद थीं. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनंदिता की मां ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. वह धनबाद की पहली बेटी है, जिसने क्रिकेट में इतना आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अनंदिता का चयन अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप के लिए हुआ है. अनंदिता धनबाद की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गयी हैं. वर्तमान में झारखंड से सिर्फ दो लड़कियां ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पायी हैं. एक शुभ लक्ष्मी और दूसरी अनंदिता.

उन्होंने कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ ने नये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है. ताकि नये खिलाड़ी भी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. हमारा प्रयास है कि धनबाद क्रिकेट में और आगे बढ़े. अनंदिता का क्रिकेट में प्रदर्शन शुरू से ही अच्छा रहा है. जब कोई भी शुरू में खेल में आता है तो उसे निखारने में थोड़ा समय लगता है. अनंदिता का जो प्रदर्शन है, वह अभी खुलकर सामने नहीं आया है. उसमें गजब की प्रतिभा है.

'अनंदिता ने बढ़ाया पूरे धनबाद का मान'

क्रिकेटर संगठन के सचिव विनय सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. अनंदिता किशोर ने हमारा और पूरे धनबाद का मान बढ़ाया है. धनबाद क्रिकेट संघ लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा.

अनंदिता के साथ क्रिकेट खेल चुकी खिलाड़ी किंजल सिंह ने कहा कि मैं और हमारे साथ सभी खिलाड़ी बहुत गौरवान्वित हैं. आज हमारे साथ खेल रही अनंदिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार है. हम सभी की कामना है कि वह विश्व कप जीते.

अनंदिता किशोर ने मंच से कहा कि इंटरव्यू देने के लिए बाध्यता है. उन्होंने मीडिया से कहा कि वह इंटरव्यू नहीं दे सकती. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया. भविष्य में भी आपके आशीर्वाद की जरूरत.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग के छात्र का नेशनल शूटिंग ट्रायल के लिए चयन, ओलंपिक में निशानेबाजी करना है लक्ष्य

यहां की बेटियां रखती हैं बाघ का कलेजा, करेंगी देश की सरहदों की रखवाली, कहा- अब बनी अपनी पहचान

तीन दिवसीय जिला ओलंपिक टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों ने कहा- ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं को मिलेंगे बेहतर विकल्प

धनबाद: कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपनी प्रतिभा दिखाएगी. टी-20 महिला विश्व कप का आयोजन 18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया के बायुमास ओवल स्टेडियम में होना है. अनंदिता किशोर इसमें हिस्सा लेंगी. भारत की महिला टीम 19 जनवरी को वेस्टइंडीज, 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगी.

अनंदिता ने हाल ही में मलेशिया में आयोजित एशिया कप में अपनी प्रतिभा दिखाई है. धनबाद क्रिकेटर संगठन ने अनंदिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें बिल्डर व्यवसाय बार एसोसिएशन, होटल संचालक एसोसिएशन, साथी स्कूल एसोसिएशन और प्रेस प्रतिनिधियों ने भी मंच से अनंदिता किशोर को सम्मानित किया. मंच पर लोगों ने अनंदिता के साथ खुशी मनाई.

'ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं'

कार्यक्रम के दौरान अनंदिता की मां अलका सिंह भी मौजूद थीं. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनंदिता की मां ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. वह धनबाद की पहली बेटी है, जिसने क्रिकेट में इतना आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अनंदिता का चयन अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप के लिए हुआ है. अनंदिता धनबाद की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गयी हैं. वर्तमान में झारखंड से सिर्फ दो लड़कियां ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पायी हैं. एक शुभ लक्ष्मी और दूसरी अनंदिता.

उन्होंने कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ ने नये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है. ताकि नये खिलाड़ी भी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. हमारा प्रयास है कि धनबाद क्रिकेट में और आगे बढ़े. अनंदिता का क्रिकेट में प्रदर्शन शुरू से ही अच्छा रहा है. जब कोई भी शुरू में खेल में आता है तो उसे निखारने में थोड़ा समय लगता है. अनंदिता का जो प्रदर्शन है, वह अभी खुलकर सामने नहीं आया है. उसमें गजब की प्रतिभा है.

'अनंदिता ने बढ़ाया पूरे धनबाद का मान'

क्रिकेटर संगठन के सचिव विनय सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. अनंदिता किशोर ने हमारा और पूरे धनबाद का मान बढ़ाया है. धनबाद क्रिकेट संघ लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा.

अनंदिता के साथ क्रिकेट खेल चुकी खिलाड़ी किंजल सिंह ने कहा कि मैं और हमारे साथ सभी खिलाड़ी बहुत गौरवान्वित हैं. आज हमारे साथ खेल रही अनंदिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार है. हम सभी की कामना है कि वह विश्व कप जीते.

अनंदिता किशोर ने मंच से कहा कि इंटरव्यू देने के लिए बाध्यता है. उन्होंने मीडिया से कहा कि वह इंटरव्यू नहीं दे सकती. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया. भविष्य में भी आपके आशीर्वाद की जरूरत.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग के छात्र का नेशनल शूटिंग ट्रायल के लिए चयन, ओलंपिक में निशानेबाजी करना है लक्ष्य

यहां की बेटियां रखती हैं बाघ का कलेजा, करेंगी देश की सरहदों की रखवाली, कहा- अब बनी अपनी पहचान

तीन दिवसीय जिला ओलंपिक टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों ने कहा- ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं को मिलेंगे बेहतर विकल्प

Last Updated : Dec 25, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.