रांची: गणतंत्र दिवस 2025 के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा ध्वजारोहण के बाद अलग-अलग विभागों की कुल 11 झांकियां प्रदर्शित की गईं. अलग-अलग विभागों की ओर से एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गयी. इन सभी झांकियों में से एक झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
इनमें 11 आकर्षक और अलग-अलग थीम पर बनी झांकियों में से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि द्वितीय स्थान महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और तीसरा स्थान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकी को मिला है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी द्वारा स्वर्णिम झारखंड की विरासत और विकास को प्रदर्शित किया गया. इस झांकी का प्रारूप बिल्कुल उसी तरह का था जैसा आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान "कर्तव्य पथ" पर झारखंड की झांकी थी.
इस झांकी का उद्देश्य झारखंड की अपनी संस्कृति और विरासत के विकास और विविध क्षेत्रों में सरकारी प्रयासों को प्रदर्शित करने पर था. झांकी के माध्यम से राज्य के औद्योगिक विकास में रतन टाटा के योगदान को भी नमन किया गया था.
महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की थीम पर बनीं झांकी को दूसरा स्थान
झारखंड की महिला-बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शित की गई. इस झांकी में महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने को प्रदर्शित किया गया. साथ ही परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए 18-50 वर्ष तक की आयु की पात्र महिलाओं को प्रति वर्ष 30 हजार (प्रतिमाह ₹2500) की सम्मान राशि प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर आधारित थी.
बालिका शिक्षा: अब हर एक बच्ची बनेगी सशक्त
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में प्रदर्शित झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. "बालिका शिक्षा: अब हर एक बच्ची बनेगी सशक्त" थीम पर आधारित झांकी में विभाग के स्तर से बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए संचालित कार्यक्रमों को दर्शाया गया था.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह: एक क्लिक में देखें रांची में निकाली गई झांकियों की झलक
इसे भी पढ़ें- Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र
इसे भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी में फहराया तिरंगा, मंईयां सम्मान योजना की झांकी को मिला पहला पुरस्कार