ETV Bharat / sports

झारखंड के देव राणा ने मुक्केबाजी में जीता गोल्ड, तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराया - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

झारखंड के देव राणा ने मुक्केबाजी में गोल्ड जीता है. तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराया है.

Jharkhand boxer Dev Rana won gold in boxing
झारखंड के बॉक्सर देव राणा के साथ अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 9:12 PM IST

रांचीः दिल्ली में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाड़ियों ने भी अपने राज्य का नाम रोशन किया है. इन्हीं में से एक हैं देव राणा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया है.

देव राणा ने दिल्ली में 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के अपने वर्ग के प्रीलिम्स बाउट में डीएवी को 5-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 5-0 से, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 5-0 से, सेमीफाइनल में उत्तराखंड को 5-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल मुकाबले में झारखंड के बॉक्सर देव राणा का मुकाबला तमिलनाडु के खिलाड़ी से हुआ.

इस फाइनल मैच में भी देव राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 5-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. देव राणा अपने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह मुक्केबाजी कोच अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का प्रेक्टिस करते हैं.

इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, राज्य टीम के कोच अनुपम तिवारी, मैनेजर दिगंबर और विभागाध्यक्ष एम. मोदस्सर ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यंग बॉक्सर के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें देव राणा झारखंड के पलामू जिला के उत्क्रमित +टू उच्च विद्यालय, रत्नाग, पांडु के 11वीं के छात्र हैं. देव राणा ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के अंडर-17 मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया है.

इसे भी पढे़ं- पैर कट गए लेकिन हौसला रहा कायम, पलामू के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश को दिलाया गोल्ड, जानिए सफलता की कहानी - DISABLED PLAYER

इसे भी पढ़ें- छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - HORSE RIDING COMPETITION

इसे भी पढ़ें- जब 761 रनों के जवाब में दूसरी टीम 7 रन पर हई ऑल आउट, एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका - ALL OUT IN 7 RUN

रांचीः दिल्ली में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाड़ियों ने भी अपने राज्य का नाम रोशन किया है. इन्हीं में से एक हैं देव राणा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया है.

देव राणा ने दिल्ली में 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के अपने वर्ग के प्रीलिम्स बाउट में डीएवी को 5-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 5-0 से, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 5-0 से, सेमीफाइनल में उत्तराखंड को 5-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल मुकाबले में झारखंड के बॉक्सर देव राणा का मुकाबला तमिलनाडु के खिलाड़ी से हुआ.

इस फाइनल मैच में भी देव राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 5-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. देव राणा अपने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह मुक्केबाजी कोच अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का प्रेक्टिस करते हैं.

इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, राज्य टीम के कोच अनुपम तिवारी, मैनेजर दिगंबर और विभागाध्यक्ष एम. मोदस्सर ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यंग बॉक्सर के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें देव राणा झारखंड के पलामू जिला के उत्क्रमित +टू उच्च विद्यालय, रत्नाग, पांडु के 11वीं के छात्र हैं. देव राणा ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के अंडर-17 मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया है.

इसे भी पढे़ं- पैर कट गए लेकिन हौसला रहा कायम, पलामू के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश को दिलाया गोल्ड, जानिए सफलता की कहानी - DISABLED PLAYER

इसे भी पढ़ें- छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - HORSE RIDING COMPETITION

इसे भी पढ़ें- जब 761 रनों के जवाब में दूसरी टीम 7 रन पर हई ऑल आउट, एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका - ALL OUT IN 7 RUN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.