नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई बड़े-बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा. इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. अब केकेआर की टीम के पास कप्तानी का पद खाली है. केकेआर नया कप्तान खोज रही है.
कौन होगा केकेआर का कप्तान? केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक शामिल हैं. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो केकेआर के साथ काफी लंबे समय से बने हुए हैं. अब इनमें से कौन कोलकाता टीम की कमान संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कप्तानी की रेस में तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, यह तीनों खिलाड़ी भारतीय हैं, जिन्हें केकेआर लॉन्ग टाइम के लिए कप्तान के रूप में देख रही है. इन तीन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का नाम शामिल हैं.
1- अजिंक्य रहाणे - कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए पहली पसंद भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं. उन्होंने भारत के लिए भी कप्तानी की है. इसके अलावा वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की भी कमान संभाल चुके हैं. अब उनके पास केकेआर का कप्तान बनने का मौका है. रहाणे ने 185 मैचों की 171 पारियों में 2 शतक और 30 अर्धशतक के साथ 4642 रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे (ANI Photo)
2 - वेंकटेश अय्यर - केकेआर के लिए कप्तानी के दूसरे दावेदार भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर है. वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही वो कोलकाता की टीम के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. उन्हें केकेआर की टीम ने इस बार नीलामी में 23.75 करोड़ में अपने साथ रिलीज करने के बाद जोड़ा था. अय्यर ने 51 मैचों की 49 पारियों में 1 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1326 है. उनके नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं.
वेंकटेश अय्यर (ANI Photo)
3 - रिंकू सिंह - कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू सिंह को कप्तान का तीसरा विकल्प देख रही है. रिंकू टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, वह यूपी टी20 लगी में कप्तानी करते हुए भी नजर आते हैं. ऐसे में वो केकेआर केल इए कप्तानी का एक विकल्प हो सकते हैं. केकेआर ने उनको 18 करोड़ में रिटेन किया था. वह कोलकाता के लिए 46 मैचों की 40 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 893 रन बना चुके हैं. रिंकू ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने केकेआर के लिए 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के भी लगाए हैं.
रिंकू सिंह (ANI Photo)
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम किसी विदेशी खिलाड़ी पर कप्तानी का दांव लगाना नहीं चाहेगी. ऐसे में वह इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तानी का जिम्मा सौंप सकती है.