दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली के एक इशारे ने वानखेड़े में बदला पूरा नजारा, तुरंत थमी हार्दिक पांड्या की हूटिंग - HARDIK PANDYA - HARDIK PANDYA

विराट कोहली ने वानखेड़े में मौजूद दर्शकों को याद दियाला कि हार्दिक पांड्या कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है बल्कि इंडियन क्रिकेटर हैं. कोहली के दखल के बाद फैंस हार्दिक की हूटिंग बद कर उन्हें चीयर करते हुए नजर आए. पढिए पूरी खबर...

Virat Kohli Hardik Pandya
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके बाद भी फैंस का आरसीबी की टीम के लिए प्यार और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए सम्मान कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं. इसका एक नमूना गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के बीच हुए मैच में देखने को मिला. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोहली के कहने पर फैंस ने हार्दिक पांड्या की हूटिंग करना बंद कर दिया.

विराट ने कराई हार्दिक और फैंस के बीच सुलाह
हार्दिक पांड्या फैंस के द्वारा मैदान पर हूटिंग का शिकार हो रहे हैं. कोहली को हार्दिक हूटिंग देखकर अच्छा नहीं लगा और उनसे हार्दिक का ये अपमान देखा नहीं गया. विराट कोहली ने फैंस को इशारों में समझाया कि आप ऐसा ना करें. विराट के समझाने के बाद फैंस ने हूटिंग बंद कर दी और फिर हार्दिक के नाम के नारे लगाने लगे. विराट फैंस को समझना चाहते थे कि हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं. आप ऐसा उनके साथ ना करें. इसके बाद मैदान रोहित-हार्दिक, रोहित हार्दिक के नारों से गुंजने लगा. ये देख विराट कोहली भी काफी खुश दिखे.

हार्दिक कोहली को लगाया गले
इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा सम्मान देखने के लिए मिला. दरअसल रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई ने हार्दिक को कप्तान बनाया है. इसके बाद से ही उनको ट्रोल किया जा रहा था. अब लगाता है हार्दिक ने फैंस का दिल जीत लिया है. इसके साथ ही मुंबई की टीम भी जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम को लगातार 3 हार के बाद 2 जीत मिली हैं. इससे फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: वानखेड़े में दर्शकों ने लगाए 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे, विराट ने कान पकड़ मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details