नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके बाद भी फैंस का आरसीबी की टीम के लिए प्यार और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए सम्मान कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं. इसका एक नमूना गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के बीच हुए मैच में देखने को मिला. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोहली के कहने पर फैंस ने हार्दिक पांड्या की हूटिंग करना बंद कर दिया.
कोहली के एक इशारे ने वानखेड़े में बदला पूरा नजारा, तुरंत थमी हार्दिक पांड्या की हूटिंग - HARDIK PANDYA
विराट कोहली ने वानखेड़े में मौजूद दर्शकों को याद दियाला कि हार्दिक पांड्या कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है बल्कि इंडियन क्रिकेटर हैं. कोहली के दखल के बाद फैंस हार्दिक की हूटिंग बद कर उन्हें चीयर करते हुए नजर आए. पढिए पूरी खबर...
Published : Apr 12, 2024, 11:13 AM IST
विराट ने कराई हार्दिक और फैंस के बीच सुलाह
हार्दिक पांड्या फैंस के द्वारा मैदान पर हूटिंग का शिकार हो रहे हैं. कोहली को हार्दिक हूटिंग देखकर अच्छा नहीं लगा और उनसे हार्दिक का ये अपमान देखा नहीं गया. विराट कोहली ने फैंस को इशारों में समझाया कि आप ऐसा ना करें. विराट के समझाने के बाद फैंस ने हूटिंग बंद कर दी और फिर हार्दिक के नाम के नारे लगाने लगे. विराट फैंस को समझना चाहते थे कि हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं. आप ऐसा उनके साथ ना करें. इसके बाद मैदान रोहित-हार्दिक, रोहित हार्दिक के नारों से गुंजने लगा. ये देख विराट कोहली भी काफी खुश दिखे.
हार्दिक कोहली को लगाया गले
इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा सम्मान देखने के लिए मिला. दरअसल रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई ने हार्दिक को कप्तान बनाया है. इसके बाद से ही उनको ट्रोल किया जा रहा था. अब लगाता है हार्दिक ने फैंस का दिल जीत लिया है. इसके साथ ही मुंबई की टीम भी जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम को लगातार 3 हार के बाद 2 जीत मिली हैं. इससे फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं.