नीतीश ने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बोली बड़ी बात, कप्तान कमिंस को लेकर खोला राज - Nitish Kumar Reddy - NITISH KUMAR REDDY
पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई और कमिंस को लेकर भी अहम बात कही. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मल्लांपुर स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले के साथ पहले खलते हुए 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. उन्होंनें पंजाब के उपकप्तान जितेश शर्मा को 19 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.
इस प्रदर्शन के दम पर नीतीश पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी मैच में 50 या उससे ज्यादा रन किए हों और 1 विकेट भी हासिल किया. नीतीश को इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने बड़ी बात कही है.
नीतीश ने अपने प्रदर्शन पर बोली बड़ी बात नीतीश ने कहा, ' सच कहूं तो अर्शदीप को खेलना काफी मुश्किल था. वो बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और शानदार आउट स्विंगर्स डाल रहे थे. लेकिन मैंने अपने आप को बैक किया और कहा कि तुम ये कर सकते हो, तुमको खुद पर विश्वास करना होगा जिसके बाद तुम ऐसा कर सकते हो. फिर मैंने सोचा पहले मुझे फास्ट बॉलर को खेलना चाहिए और फिर स्पिन गेंदबाजों पर अटैक करना चाहिए. जब हरप्रीत गेंदबाजी करने आए तो मैंने सोचा कि मुझे अब अटैक करना चाहिए नहीं तो, हम उस टोटल तक नहीं पहुंच पाएंगे जो हमने सोचा है'.
नीतीश ने आगे कहा, 'एक ही बल्लेबाज के लिए सभी गेंदबाजों को अटैक करते रहना आसान नहीं है. ऐसे में मुझे अब्दुल समद ने कॉन्फिडेंश दिया. उन्होंने आते ही काफी अच्छे शॉट्स खेलना शुरू कर दिया. तो मुझेसे दबाव हट गया और मैं उस ओवर में खुलकर रन बनाने के लिए गया. मैं जानता था कि मैं बड़े छक्के लगा सकता था. मैंने जो विकेट लिया वो काफी अहम था. मैंने कप्तान पैट कमिंस से कहा मुझे स्लो बाउंसर डालना है. उन्होंने कहा नहीं तुम हार्ड बाउंसर डालो, मैंने उनसे कहा कि नहीं मुझे मेरे स्लो बाउंसर पर भरोसा है. इसके बाद मैंने बाउंसर ट्राई किया और मुझे विकेट मिल गया'.
एसआरएच की प्लेइंग 11 में चांस मिलने को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे कप्तान पैट कमिंस ने बहुत कॉन्फिडेंस दिया और कहा कि जैसा तुम खलेते हो वैसे ही नॉर्मल खेलो. अपने ऊपर दबाव मत लेना और खुद को वैसे ही जाहिर करो जैसे तुम हो. मैंने लास्ट ईयर अपने चांस का काफी इंतजार किया अब मौका है. मैं इस चांस पर लगातार प्रदर्शन करके दिखाऊं'.नीतीश के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में 2 रनों से हरा दिया.
जानिए कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था. 20 साल के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने डेब्यू किया था. उस सीजन उन्होंने मैच खेलने के लिए नहीं मिले थे. नीतीश विराट कोहली को अपना आइडियल मानते हैं. वो आईपीएल से मिले पैसों से अपने परिवार को कार खरीदकर भी दे चुके हैं. वो घरेलू क्रिकेट आंध्र प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 5 साल की उम्र से ही अपनी क्रिकेट कोचिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने माता-पिता के सपोर्ट के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है.