नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस हाथों-हाथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में मैदान के बीचों-बीच कुछ ऐसा देखा जा सकता है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
खेल के दौरान मैदान पर आई पतंग
दरअसल जब मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने के लिए आए तो लिजाद विलियम्स के पहले ओवर में अचानक खेल रुक गया. इस खेल के रुकने की वजह एक पतंग बनी. जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. उस वक्त बीच मैदान पर एक ब्लैक कलर की पतंग आई, जिसे रोहित ने हाथ से उठाकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को दे दिया. इसके बाद पंत पतंग को हाथ में लेकर उड़ाते हुए नजर आए. उन्होंने थोड़ी देर में उस पतंग को अंपायर को दे दिया और फिर अंपायर ने भागते हुए जाकर पतंग को मैदान के बाहर पहुंचाया. इस पतंग के मैदान पर आने के चलते खेल कुछ देर के लिए रोका भी गया था.