जयपुर.राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों में से जिस भी टीम की जीत होगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन को लेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि हैदराबाद टीम काफी मजबूत है. ऐसे में राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंच सकती है. दरअसल, हैदराबाद क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर, वहीं राजस्थान एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची है.
इन पर रहेगी निगाहें : राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में राजस्थान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद टीम लगातार मैच हारती रही. RCB से खेला गया पिछला मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था. हालांकि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का टॉप बल्लेबाजी क्रम कुछ खास अच्छा नहीं कर पाया. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इसके साथ ही कप्तान संजू सैमसन और मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. अभी हैदराबाद के गेंदबाजों पर लगाम कसी जा सकती है.