दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंचे 'थाला', तिलक लगाकर हुआ शानदार स्वागत - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में चेन्नई का अगला मुकाबला गुजरात टाइंटस के बीच होगा. उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उस अहमदाबाद पहुंच गई है. एमएस धोनी और टीम का अहमदाबाद में खास अंदाज में स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एमएस धोनी हवाई अड्डे से निकलते हुए
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एमएस धोनी हवाई अड्डे से निकलते हुए (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और एमएस धोनी अहमदाबाद पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला 10 मई को गुजरात टाइटंस से होगा. चेन्नई का अहमदाबाद पहुंचने पर तिलक लगाकर खास अंदाज में स्वागत किया गया. धोनी और सीएसके के स्वागत का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बता दें कि इससे पहले चेन्नई पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलकर आई है जहां उसने पंजाब को 28 रन से हराया है. इससे पहले पंजाब ने उसके ही घर में हराया था जहां शशांक सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार पारी खेली थी. सीएसके प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में सबसे ऊपर है.
प्लेऑफ के लिए संभावित टीमों की बात करें तो हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई रेस में है. तीनों टीमों ने अब तक 11-11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. सभी टीमों के 3-3 मुकाबले बाकी हैं अब देखना है कि कौन सी दो टीमें प्लेऑफ में जगह बना पाती है. पहले दो नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स है जिन्होंने 8-8 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कईं अच्छी पारियां खेली है. हालांकि, दो मुकाबलो में वह 0 रन पर भी आउट हुए. पंजाब के खिलाफ वह पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए. इसके अलावा 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी ही हैं.

यह भी पढ़ें : जानिए टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों के स्क्वाड, आखिर पाकिस्तान क्यों नही कर रहा टीम का ऐलान ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details