IPL 2024 : पिता ने गिल को लगाया गले, जय शाह ने ईशान से की बात, देखिए मैच की वायरल वीडियो - MI vs GT Viral Video - MI VS GT VIRAL VIDEO
मुंबई बनाम गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में काफी कुछ हुआ जो सोशल मीडियां की सुर्खिया बना. वह सुर्खियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं. इस पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :गुजरात बनाम मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात का सीजन में जीत के साथ आगाज हुआ है. वहीं मुंबई इंडियंस का पहली हार का सिलसिला लगातार बरकरार रहा. मुंबई इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने मैच खेल रही है.
गिल के पिता ने चूमा गाल गुजरात की जीत के शुभमन गिल की एक वीडियो काफी वायरल हो गई. जब मैच पूरा होने के बाद गिल होटल लौट रहे थे तब उनके पिता ने उनके गाल को चूमकर उनके गले लगाया, इसके साथ ही उनकी माता ने भी उनको गले लगाया. माता-पिता के प्यार की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई जिस पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं.
जय शाह ने ईशान किशन से की बात इस मैच के दौरान एक फोटो भी काफी वायरल है इस फोटो में बीसीसीआई सचिव जय शाह ईशान किशन से बात कर रहे हैं. जय शाह ने ईशान के कंधे पर हाथ रखा हुआ है वायरल वीडियों में उनके पास रोहित शर्मा भी खड़े हैं. फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लगता है अब मामला सुलझ जाएगा.
रोहित को दौड़ा रहे हैं हार्दिक पांड्या इस मैच के बाद का एक वीडियो और वायरल है जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को मैदान में इधर से उधर जाने मतलब अपनी फील्डिंग पोजिशन बदलने के लिए कह रहे हैं. इस वीडियों में पहले तो रोहित शर्मा कन्फ्यूज होते हैं कि मुझे कह रहे हो उसके बाद रोहित पोजिशन चेंज कर लेते हैं. तब कमेंटेटर भी कहते हैं रोहित आप कप्तान नहीं हैं फील्डिंग चेंज करनी ही पड़ेगी.
हार्दिक ने रोहित को पीछे से पकड़ा इसी मैच का एक अन्य वीडियो वायरल है जिसमें रोहित शर्मा खड़े हैं और हार्दिक पांड्या पीछे से आकर उनको पकड़ते हैं इसके बाद रोहित शर्मा पीछे मुडकर हार्दिक पांड्या को कुछ कहने लगते हैं मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी भी पास ही खड़े थे और वह यह सब देखते हैं.