दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान - INDW vs SAW - INDW VS SAW

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आने वाली है, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. पढ़िए पूरी खबर..

indian Womens Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने गुरुवार टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जून से 9 जुलाई तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीनों में उपकप्तान बनाया गया है.

जेमिमा और पूजा का खेला फिटनेस पर निर्भर
टीम इंडिया 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने वाली है. ये टेस्ट मैच चार दिनों का होगा, जो 28 जून से 1 जुलाई तक खेला जाएगा. ये टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम में शुभा सतीश की वापसी हुई है. इसके साथ जेमिमा रोड्रिग्स और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार को तीनों फॉर्मेट की टीम में रखा गया है. उनका खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा

इस सीरीज की शुरुआत 13 जून को बेंगलुरु में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच से होगी. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे 19 जून और तीसरा वनडे 23 जून को बेंगलुरु में होगा. इसके बाद पहला टी20 मैच 5 जुलाई, दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई और तीसरा टेस्ट मैच 9 जुलाई को चेन्नई में होगा.

तीनो फॉर्मेट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स (फिटनेस पर निर्भर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकार (फिटनेस पर निर्भर), रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया

भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स (फिटनेस पर निर्भर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार (फिटनेस पर निर्भर), अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.

भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स (फिटनेस पर निर्भर), सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार (फिटनेस पर निर्भर), रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी

स्टैंडबाय: साइका इशाक

ये खबर भी पढ़ें :टी20 विश्व कप 2007 से लेकर 2022 तक के ये सभी बड़े रिकॉर्ड्स आपको जरूर जानने चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details