नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने गुरुवार टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जून से 9 जुलाई तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तीनों में उपकप्तान बनाया गया है.
जेमिमा और पूजा का खेला फिटनेस पर निर्भर
टीम इंडिया 10 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने वाली है. ये टेस्ट मैच चार दिनों का होगा, जो 28 जून से 1 जुलाई तक खेला जाएगा. ये टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम में शुभा सतीश की वापसी हुई है. इसके साथ जेमिमा रोड्रिग्स और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार को तीनों फॉर्मेट की टीम में रखा गया है. उनका खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा
इस सीरीज की शुरुआत 13 जून को बेंगलुरु में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच से होगी. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे 19 जून और तीसरा वनडे 23 जून को बेंगलुरु में होगा. इसके बाद पहला टी20 मैच 5 जुलाई, दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई और तीसरा टेस्ट मैच 9 जुलाई को चेन्नई में होगा.
तीनो फॉर्मेट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम