दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का शानदार प्रदर्शन, ब्रिक्स खेलों में जीता ब्रॉन्ज मेडल - BRICS Games - BRICS GAMES

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने ब्रिक्स खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को टूर्नामेंट का पहला पदक दिलाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Poymanti Baisya, Moumita Dutta and Yashni Sivasankar
पोयमंती बैस्य, मौमिता दत्ता और यशिनी शिवशंकर (SAI Media)

By PTI

Published : Jun 15, 2024, 10:27 PM IST

नई दिल्ली :भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने ब्रिक्स खेलों में शानदार खेल का प्रदर्श किया है. भारत ने पोयमंती बैस्य, मौमिता दत्ता और यशिनी शिवशंकर की महिला टेबल टेनिस टीम के कांस्य पदक की बदौलत कजान में चल रहे ब्रिक्स खेलों में अपना पहला पदक हासिल किया.

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम शुक्रवार को रूस के कजान में सेमीफाइनल में चीन से 1-3 से हार गई जिससे उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. यशिनी ने पहले गेम में 11-7, 4-11, 11-8, 7-11, 11-2 से जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद चीन ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई. यह इस टूर्नामेंट में हमारा पहला पदक है. आपने देश को गौरवान्वित किया है. मैं आपको भविष्य में लगातार सफलता हासिल करने की कामना करता हूं'.

बता दें कि, टूर्नामेंट में पुरुष टेबल टेनिस टीम ने निराश किया. अनिर्बान घोष, जीत चंद्रा और स्नेहित सुरवज्जुला की भारतीय पुरुष टीम क्लासिफिकेशन मैच में बहरीन पर 3-1 की जीत से पांचवें स्थान पर रही.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details