अहमदाबाद :भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 59 रन से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की टीम कुछ दिन पहले ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी थी.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 168 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 59 रनों से जीत लिया. भारत की तरफ से बल्लेबाजी की बात करें तो तेजल हसबनीस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. उन्होंने 64 गेंदों में 3 चौकों की मदद से यह पारी खेली.
इसके अलावा दीप्ती शर्मा ने 51 गेंदों में 41, याशिका भाटिया ने 33 गेंदों में 37, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा ने सबसे तेज 150 रन की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. शेफाली ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
भारत के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया. जब सुजी बेट्स 4 गेंदों में 1 रन बनाकर सायमा ठाकोर का शिकार हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रूक हालिडे ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 39 रन बनाए. वहीं, मेडी ग्रीन 32 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 168 रन ही बना पाई.
भारत की तरफ से राधा यादव ने 3 और सायमा ठाकुर ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा दीप्ती शर्मा 1 और अरुंधती रेड्डी ने भी एक विकेट लिया.