हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड की टीम पहले दिन दूसरे सेशन में अब तक 50 ओवर के अंदर 155 रन बनाकर कुल 7 विकेट गंवा चुकी है. इस दौरान भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने ही सारे विकेट हासिल किए हैं.
मोहम्मद सिराज ने डाइव लगाकर पकड़े बेहतरीन कैच
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में कवर्स पर फील्डिंग कर रहे थे. इस ओवर को भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन डाल रहे थे. अश्विन की फ्लाइटिड गेंद पर इंग्लैंड के सालामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने कवर ड्राइव शॉट खेला. गेंद नीच रही और सिराज से आगे गिरती हुई नजर आ रही थी लेकिन सिराज ने आगे की ओर डाइव करते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया. इसके बाद फैसला थर्ड अंपयार के पास गया और क्रॉली को 20 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा गया.