हैदराबाद :भारत बनाम इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी ओली पॉप ने शानदार शतकीय पारी खेली. ओली पोप ने भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि, पोप अभी क्रीज पर खड़े हैं. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ दूसरी पारी में संभाला. हालांकि दूसरे छोर पर इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरते रहे.
ओली पोप ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ जमक स्वीप ओर रिवर स्वीप शॉट लगाए. इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की. भारत की 190 रन की बढ़त को इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओली पोप की बल्लेबाजी को छोड़ दें तो कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए उन्होंने 52 गेंदों में 47 की पारी खेली. जिसमें 7 चौके शामिल थे.