दिल्ली

delhi

ओली पोप ने ठोका पांचवा टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की कराई वापसी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 4:40 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन Ollie Pop ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने भारत के स्पिन गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाया. पोप ने इंग्लैंड के एक छोर को विकेट गिरने से संभाले रखा. पढ़ें पूरी खबर....

ओली पोप
ओली पोप

हैदराबाद :भारत बनाम इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी ओली पॉप ने शानदार शतकीय पारी खेली. ओली पोप ने भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि, पोप अभी क्रीज पर खड़े हैं. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ दूसरी पारी में संभाला. हालांकि दूसरे छोर पर इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरते रहे.

ओली पोप ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ जमक स्वीप ओर रिवर स्वीप शॉट लगाए. इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की. भारत की 190 रन की बढ़त को इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओली पोप की बल्लेबाजी को छोड़ दें तो कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए उन्होंने 52 गेंदों में 47 की पारी खेली. जिसमें 7 चौके शामिल थे.

डकट से पहले सलामी बल्लेबाज जाक क्राउली ने 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. जिसमें 4 चौके एक छक्का शामिल था. वहीं, जो रूट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए. जॉन बेरिस्टो ने भी 10 रन बनाए वहीं कप्तान बेन स्टोक भी लंबी पारी नहीं खेला पाए और रविचंद्र अश्विन की गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हो गए. इंग्लैंड के शतकवीर पोप की पारी ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में संभाला. पोप ने अपनी शतकीय पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया हालांकि उन्होंने 15 चौके जरूर लगाए.

पोप का शतक इस मैच का पहला शतक है. इंग्लैंड की पहली पारी में स्टोक के अर्धशतक को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया था. भारती की तरफ से यशस्वी जायसवाल 80, के एल राहुल 86 और रविंद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली लेकिन वह भी अपने इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर बनाए 89 रन, भारत 101 रनों से आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details