नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के साथ धर्मशाल में गुरुवार से 5वां टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात की है. ये मुलाकात खिलाड़ियों ने दलाई लामा के मैक्लोडगंज स्थित आवास पर जाकर की है. इस मुकालात की एक तस्वीर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. इस तस्वीर में इंग्लिश खिलाड़ी दलाई लामा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और ओली पोप को देखा जा सकता है. इन दोनों के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग भी नजर आ रहे हैं.
धर्मशाला टेस्ट से पहले धर्मगुरु दलाई लामा से मिले इंग्लैंड के खिलाड़ी, शेयर की खूबसूरत तस्वीर - England players met Dalai Lama
धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के क्रिकेटर धर्मगुरु दलाई लामा से मिले हैं.
Published : Mar 6, 2024, 6:57 PM IST
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने पोस्ट कर लिखा, '14वें दलाई लामा ने 6 मार्च 2024 को धर्मशाला हिमाचल प्रदेश भारत में अपने आवास पर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटरों से मुलाकात की. इंग्लैंड की टीम 7 से 11 मार्च 2024 तक धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत की टीम के खिलाफ खेलेगी'. टीम के खिलाड़ी दलाई लामा से मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पांच मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुका है. अब धर्मशाल में होने वाले मैच में टीम इंडिया जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. ये मैच इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और भारत के रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. ऐसे में दोनों टीमों अपने इन खिलाड़ियों को जीत का तोहफा देना चाहेंगी.