धर्मशाला में देवदत्त पाडिक्कल का हुआ टेस्ट डेब्यू, रजत पाटीदार का कटा पत्ता - IND vs ENG 5th Test
देवदत्त पाडिक्कल ने भारत के लिए धर्मशाल में इंग्लैड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर लिया है. उन्हें अपनी टेस्ट कैप ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हाथों मिली है, जो कि अपना 100वां मैच खेल रहे हैं.
नई दिल्ली:देवदत्त पाडिक्कल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है. पाडिक्कल में भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया है. उन्हें भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार की जगह पर शामिल किया है. पाडिक्कल को भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कैप दी.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में देवदत्त पाडिक्कल भारत के लिए डेब्यू करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप भारत के लिए इस सीरीज में डेब्यू कर चुके थे. अब पाडिक्कल में भी इस सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है.
पडिक्कल का क्रिकेट करियर देवदत्त पडिक्कल के नाम 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन दर्ज हैं. उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक के साथ ये रन बनाए हैं. इसके अलवा वो 30 लिस्ट ए मैचों में 8 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1875 रन बना चुके हैं. 23 साल का ये बल्लेबाज भारत के लिए पहले ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुका है. उन्होंने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट खेला है. उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.
रजत पाटीदार ने भारत के लिए 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 63 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 पारियों में शून्य (0) पर आउट हो चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर देवदत्त पाडिक्कल को मौका दिया गया है.
भारत की प्लेइंग 11 -रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जासवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पाडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये खबर भी पढ़ें:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए पडिक्कल ने किया डेब्यू, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11