दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने राजकोट में लगाया चौथा टेस्ट शतक

Ind vs Eng के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन शतक लगाया है. उनका यह शतक ऐसे समय में आया जब भारतीय टीम 33 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर......

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 5:21 PM IST

राजकोट :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 198 गेंदों में 100 रन पूरे किए. उन्होंने शतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इस शतक के साथ ही रविंद्र जडेजा के 4 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं. रविंद्र जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट था.

जडेजा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. उन्होंने 97 गेंदों में 50 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था. इस शतक के साथ ही रविंद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे हो गए हैं. इस मैदान पर रविंद्र जडेजा का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. हैदराबाद टेस्ट में भी रविंद्र जडेजा ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, वह शतकीय पारी खेलने से चूक गए थे.

हैदराबाद टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा चोट के चलते विखाखापत्तनम टेस्ट से बाहर हो गए थे. उसके बाद रविंद्र जडेजा ने एनसीए की देखरेख में अपनी रिकवरी की. कुछ दिन एनसीए में रहने के बाद उन्होंने फिर से तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की और बेहतरीन शतक लगाया. हैदराबाद टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की थी बल्कि 5 विकेट भी झटके थे.

रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 101 पारियों में 2893 रन बनाए. जिसनें तीन शतक शामिल हैं. जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175 रन है. टेस्ट में उनका औसत 36.16 का है.

यह भी पढ़ें : डेब्यू कैप मिलने के बाद भावुक हो गए सरफराज खान के पिता और पत्नी, फोटो वायरल
Last Updated : Feb 15, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details