नई दिल्ली: भारत 'ए' के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड ऑलराउंडर बो वेबस्टर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. वेबस्टर ने ICC के हवाले से कहा, "ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कुछ रन और विकेट लेना एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ सुखद था. जब भी आप 'ए' क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो यह टेस्ट स्तर से एक कदम नीचे होता है, इसलिए यह आपके लिए अच्छा होता है.
बो वेबस्टर की मेहनत रंग लाई
वेबस्टर ने अपने करियर में अब तक 5000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन और करीब 150 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं. भारत 'ए' के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में वेबस्टर ने 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने टीम के लिए सात विकेट भी लिए. जिसके फलस्वरूप उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. वेबस्टर मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ ज़रूरत पड़ने पर ऑफ़ स्पिन भी कर लेते हैं.
JUST IN: A fresh face confirmed for the Aussie Test squad heading to Adelaide! #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 28, 2024
Details: https://t.co/436boXikq6 pic.twitter.com/pcXntNLsVH
मिचेल मार्श की चोट की चिंताओं के बीच ऑलराउंडर बो वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया है. मार्श ने पर्थ टेस्ट में 17 ओवर फेंके थे, जो 2019 ओवल टेस्ट के बाद से उनका टेस्ट में सबसे अधिक गेंदबाजी प्रदर्शन था.
आपको बता दें कि, पर्थ टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है, दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा.
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर