राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरे वाली है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला पहले भी खेल चुकी है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प और हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.
भारत की बात करें तो मैनेजमेंट इस मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करा सकता है. केएल राहुल की इंजरी पूरी तरह से ठीक न होने की वजह से सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू लगभग तय हो चुका है. वहीं, विकेटकीपर केएस भरत के हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट में खास प्रदर्शन न करने की वजह से ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. साथ ही भारत रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है.
जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया जाता है या फिर शामिल किया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा. अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो मुकेश कुमार के साथ मोहम्मद सिराज को मैदान पर देखा जा सकता है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जैक लीच चोट की वजह से अपने वतन वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंग्लैंड के पास स्पिन अटैक और विकल्प मौजूद है. रेहान अहमद, शोएब बशीर, टॉम हार्टले स्पिन विकल्प मौजूद है. रूट भी पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका निभाते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जेम्स एंडरसन को हाथो में हो सकती है.
रूट और डकेट लगा चुके हैं शतक
इस मैदान पर भारत को जो रूट और बेन डकेट से बचकर रहना होगा. दोनों बल्लेबाज इस मैदान पर भारत के खिलाफ शतक ठोक चुके हैं. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 100 रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में यहां 9 विकेट हासिल की हैं. भारत ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उच्चतम स्कोर 649 रन बनाए थे.