अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम 356 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से गिल ने शतक बनाया जबकि कोहली और अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्च करके 4 विकेट झटके.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला उस वक्त सही भी साबित हुआ जब भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा की शक्ल में मात्र 6 रन के स्कोर पर गिर गया. पिछले मैच के शतकवीर रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके.
उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मैच में भारत की वापसी कराई और दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 52 और गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली. गिल ने 102 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. उसके बाद अय्यर ने 64 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. आखिर में केएल राहुल ने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के लगाकर 40 रनों की तेज इनिंग खेली.
इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने प्रभाव नहीं छोड़ा. आदिल राशिद ने 10 ओवर में 64 रन खर्च करके 4 विकेट झटके, जबकि मार्कउड ने दो विकेट हासिल किए. जो रूट, साकिब महमूद और गैस एक्टिंसन ने एक एक विकेट लिए.