दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: गिल का शतक, भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 357 का लक्ष्य - IND VS ENG 3RD ODI

गिल के शतक और कोहली अय्यर के अर्धशतक की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए.

गिल का शतक, भारत ने इंगलैंड के सामने रखा 357 का लक्ष्य
गिल का शतक, भारत ने इंगलैंड के सामने रखा 357 का लक्ष्य (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 5:17 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 5:45 PM IST

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम 356 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से गिल ने शतक बनाया जबकि कोहली और अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 10 ओवर में 64 रन खर्च करके 4 विकेट झटके.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला उस वक्त सही भी साबित हुआ जब भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा की शक्ल में मात्र 6 रन के स्कोर पर गिर गया. पिछले मैच के शतकवीर रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके.

उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मैच में भारत की वापसी कराई और दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 52 और गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली. गिल ने 102 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. उसके बाद अय्यर ने 64 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. आखिर में केएल राहुल ने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के लगाकर 40 रनों की तेज इनिंग खेली.

इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने प्रभाव नहीं छोड़ा. आदिल राशिद ने 10 ओवर में 64 रन खर्च करके 4 विकेट झटके, जबकि मार्कउड ने दो विकेट हासिल किए. जो रूट, साकिब महमूद और गैस एक्टिंसन ने एक एक विकेट लिए.

Last Updated : Feb 12, 2025, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details