हैदराबाद :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की इस जीत में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट टॉम हार्टले ने झटके. पहली पारी में हार्टले दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे.
दूसरी पारी में हार्टले के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. उन्होंने अपना सबसे पहला शिकार 12वें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को किया. जयसवाल ने 35 गेंदो में 15 रन बनाए उसके बाद उसी ओवर की अंतिम गेंद पर हॉर्टली ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल 2 गेंद में बिना रन बनाए आउट हुए. उसके बाद पारी के 18वें ओवर में हार्टली ने रोहित शर्मा को 39 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया.