दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद में भारत के लिए 'काल' बने टॉम हार्टले, टेस्ट डेब्यू में झटके 9 विकेट

Ind vs Eng के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल कर ली है. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले ने 7 विकेट हॉल लिया. पढ़ें पूरी खबर......

tom-hartley
टॉम हार्टले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 6:30 PM IST

हैदराबाद :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की इस जीत में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट टॉम हार्टले ने झटके. पहली पारी में हार्टले दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे.

दूसरी पारी में हार्टले के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. उन्होंने अपना सबसे पहला शिकार 12वें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को किया. जयसवाल ने 35 गेंदो में 15 रन बनाए उसके बाद उसी ओवर की अंतिम गेंद पर हॉर्टली ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल 2 गेंद में बिना रन बनाए आउट हुए. उसके बाद पारी के 18वें ओवर में हार्टली ने रोहित शर्मा को 39 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया.

हॉर्टली ने विकेटकीपर केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, और मोहम्मद सिराज के विकेट भी झटके. इससे पहले हार्टले ने भारत की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं हार्टली ने ने इंग्लैंड की दूसरी बल्लेबाजी में ओली पोप का साथ निभाते हुए 80 रन की पार्टनरशिप भी की और टीम के लिए 34 रनों का योगदान भी दिया. फिलहाल इंग्लैंड ने भारत पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

बता दें हार्टले ने इसी मैच में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. इससे पहले उन्होंने सिर्फ दो अंतराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं. प्रथम श्रेणी मैचो में उन्होंने 20 मैचों में 40 विकेट हासिल की हैं और 58 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो

ABOUT THE AUTHOR

...view details