दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने काव्या मारन के घर में ही उनके रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, एक साथ कर डाले दो बड़े कारनामे

Team India break SRH Record: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने बड़े बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये.

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

team India break SRH record
टीम इंडिया ने काव्या मारन की टीम को छोड़ा पीछे (AP PHOTO)

नई दिल्ली: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. लेकिन हैदराबाद में खेले गए इस मैच में दो ऐसे भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए जो IPL फ्रेंचाइजी काव्या मारन की टीम SRH बनाए थे.

काव्या मारन की टीम का टूटा रिकॉर्ड
दरअसल, हैदराबाद के मैदान पर टी 20 का सबसे बड़ा स्कोर काव्या मारन की टीम SRH के नाम था. जो उसने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाया था. लेकिन उसी सीजन में हैदराबाद ने आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु में 287 रन बनाकर न सिर्फ अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया बल्कि टी 20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम भी बन गई. लेकिन अब टीम इंडिया ने एक ही मैच ये दोनों रिकॉर्ड काव्या मारन की टीम SRH से छीन लिए हैं.

मेहमान टीम का व्हाइटवॉश
आप को बता दें कि हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो टेस्ट खेलने वाली टीमों में सबसे बड़ा स्कोर है. इस बड़ो लक्ष्य का पीछा करते हुए बंग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी, जिस के कारण टीम इंडिया ने 130 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया. इससे पहले रोहित एंड कंपनी ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया था.

तीसरे टी20 मैच में बड़े बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त

  • भारत के नाम टी20 का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
  • टेस्ट खेलने वाली टीमों में सबसे बड़ा स्कोर
  • एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड भारत के नाम
  • पहले 10 ओवरों में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
  • भारतीय टीम ने पावरप्ले का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
  • सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने ठोका छठा सबसे तेज टी20 शतक

ये भी पढ़ें -

एक क्लिक में जानिए तीसरे टी20I में बने सभी रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने लगाई कारनामों की झड़ी

भारत ने तीसरे टी20I में बांग्लादेश को बुरी तरह धोया, संजू सैमसन ने ठोका तेज तर्रार शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details