नई दिल्ली: दशहरा, जिसे विजयादशमी, दशहरा या दशईं के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशहरा के मौके पर देशभर के बैंकों में छुट्टियां रहेंगी, जो राज्य के हिसाब से अलग-अलग तारीखों पर पड़ेंगी.
दशहरा के मौके पर बैंक की छुट्टियां
इस साल दशहरा के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक 4 दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, अक्टूबर महीने में त्योहारों और राज्य में सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें सभी रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं.
दशहरा के दौरान बैंक अवकाश की सूची
- 11 अक्टूबर- दशहरा (महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा – त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 अक्टूबर- विजयादशमी (महानवमी/विजयादशमी) – सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार भी है.
- 13 अक्टूबर- रविवार – सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश.
- 14 अक्टूबर- दशईं/दुर्गा पूजा – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
अन्य बैंक अवकाश
- 16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा – त्रिपुरा और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटि बिहू – कर्नाटक, असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.