नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मेला देखकर घर जाते वक्त सेक्टर 68 स्थित गढ़ी गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा पर बैठे दो लोगों की मौत मौके पर हो गई. कुल आठ लोग ई-रिक्शा पर सवार थे. जिसमें चालक और एक बच्ची की हालत अभी नाजुक है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर से ज्यादा व चालक नशे में था. पुलिस ने आरोपी चालक और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी गांव की रहने वाली रीना अपने पिता-माता व अन्य रिश्तेदारों के साथ सेक्टर 34 में मेला देखकर ई-रिक्शा से लौट रही थी. ई रिक्शे के गढ़ी चौराहे पर पहुंचने पर सभी उतरने की तैयारी कर रहे थे. तभी एफएनजी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में रीना के माता-पिता की मौके पर मौत हो गई. जबकि रीना का अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है, अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है: पुलिस ने कार सवार सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. कार चालक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. कंपनी की पार्टी खत्म कर दोस्त को वसुंधरा छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान घटना हुई.
पल भर में गम में बदली मेला देखने की खुशी: थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा में सवार आठ व्यक्ति जिनका नाम राम रतन पुत्र होती लाल उम्र 50 वर्ष, कृष्णा उम्र 60 वर्ष, तृप्ति पत्नी कृष्णा उम्र 60 वर्ष , रीना पुत्री कृष्णा , लिपिक विश्वास पत्नी करण विश्वास उम्र 36 वर्ष, करण विश्वास पुत्र नारायण विश्वास उम्र 40 वर्ष, पायल विश्वास उम्र 35 वर्ष और पूजा विश्वास बच्चा उम्र 6 वर्ष है. जिनमें से प्राथमिक उपचार हेतु लिपिक, करण, पायल और पूजा को निजी हॉस्पिटल बहलोलपुर में भर्ती कराया गया है. रामरतन, कृष्णा, तृप्ति व रीना को सेक्टर 39 में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां पर रामरतन व कृष्णा को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया, रीना को सफदरजंग दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, घायल 6 व्यक्ति उपचाराधीन है. कार व कार चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: