दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना ने पर्थ में शतक लगाकर बनाया महारिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बनीं दुनिया की पहली क्रिकेटर - IND VS AUS 3RD ODI

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधान ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 11, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रनों की पारी खेलने के साथ ही मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं.

स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना के अलावा छह अन्य खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक बनाए हैं. मंधाना एक कैलेंडर ईयर में 4 शतकों के साथ टॉप पर पहुंच गईं हैं. इस साल स्मृति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 शतक बनाया है. वह अब तक साल 2024 में 4 शतक लगा चुकी हैं. इनमें से तीन शतक घरेलू मैदान पर आए जबकि आज भारतीय सलामी बल्लेबाज ने विदेशी धरती पर भी एक शतक बनाया है.

इस दौरान मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117 और 136 बनाए थे. तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली है. इस कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट ने भी तीन शतक बनाए हैं. मंधाना ने 109 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के के साथ 105 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 83 रनों से मिली हार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 16.1 ओवर में 78/4 पर पहुंच गई थी, लेकिन एनाबेल सदरलैंड (110) और एश्ले गार्डनर (50) ने इसके बाद पारी को संभाला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर दी. ताहलिया मैकग्राथ ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर टीम को 298/6 का स्कोर तक पहुंचाया.

भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने कामयाब नहीं हो पाई. मंधाना की शतकीय पारी के बाद भी 45.1 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया 83 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से भारत का क्लीन स्वीप किया है.

ये खबर भी पढ़ें :उत्तराखंड की 18 वर्षीय नीलम भारद्वाज ने रचा इतिहास, दोहरा शतक ठोक किया बड़ा कारनामा
Last Updated : Dec 11, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details