दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट-धोनी और सचिन के बाद अब रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड - ROHIT SHARMA RECORD

रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच हारने के मामले में कोहली और धोनी की बराबरी कर ली.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 8, 2024, 3:40 PM IST

एडिलेड: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट (पिंक बॉल टेस्ट) में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होगया है. वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच हारने के मामले में कोहली और धोनी की बराबरी कर ली है.

रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन शर्मनाक हार और अब एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं.

रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए हैं. रोहित के अलावा विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, दत्ता गायकवाड़ और एमके पटौदी ऐसे पांच अन्य कप्तान हैं जिन्होंने बतौर भारतीय कप्तान लगातार 4 या उससे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं.

लगातार 4 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान

6 मंसूर अली खान पटौदी (1967-68)

5 सचिन तेंदुलकर (1999-00)

4 दत्ता गायकवाड़ (1959)

4 एमएस धोनी (2011)

4 एमएस धोनी (2014)

4 विराट कोहली (2020-21)

4 रोहित शर्मा (2024)*

विराट कोहली लगातार चार टेस्ट मैच हारने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2020-21 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड के खिलाफ़ एक मैच गंवाया था.

यह भी पढ़ें

एडिलेड टेस्ट में हार का जिम्मेदार कौन ? रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details