नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में कंगारू एक बार फिर अपनी हरकत से बाज नहीं आए. वो टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के स्लेज करते हुए दिखाई दिए.
इसका जवाब यशस्वी ने कुछ ऐसा दिया कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जोरदार मिर्ची लग गई. इसके साथ ही जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन के साथ जो बीच मैदान पर किया उसे देखकर भी आप हैरान रह जाएंगे. तो आइए इन दोनों घटनाओं के बारे में जानते हैं, जो पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुईं.
यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब जब जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे. तब उन्हें स्टार्क गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने स्टार्क को एक छक्का लगाया. इसके बाद स्टार्क की आगे वाली गेंद पर वो कवर ड्राइव लगाने गए और गेंद उनसे मिस हो गई. इस पर स्टार्क ने उन्हें घूर कर देखा और इशारों-इशारों में उन्हें स्लेज किया. इसके बाद अगली गेंद उन्होंने बैक ऑफ द लेंथ डाली, जिसे यशस्वी ने डिफेंस किया. इसके बाद स्टार्क उनकी ओर रन के दौरान गए और उन्हें फिर से कुछ बोला. इस पर जायसवाल ने कहा, क्या है... आपकी गेंद बहुत स्लो आ रही है. इसके बाद स्टार्क मुस्कुराते हुए अगली गेंद डालने के लिए चले गए.
जायसवाल ने बीच मैदान पर लाबुशेन से लिए मजे यशस्वी जायसवाल जब बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय उन्होंने मिशेल मार्श की गेंद को हल्के हाथों से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल ने उन्हें समय पर वापस भेज दिया. इतने में गेंद फील्डर मार्नस लाबुशेन के हाथों में चली गई. जायसवाल क्रीज के पास खड़े रहे और अंदर नहीं आए. इस दौरान लाबुशेन स्टंप पर कई बार गेंद मार रहे थे तो वहीं, यशस्वी क्रीज पर बार-बार पैर रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पैर नहीं रख रहे थे. उन्होंने लाबुशेन के साथ इस पल के खूब एन्जॉय किया.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने स्टार्क और नाथन लियोन को एक-एक छक्का भी जड़ा था. भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत पहली पारी में 150 रन बना पाया और ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर ऑलआउट हो गई.