हरियाणा

haryana

ETV Bharat / sports

धाकड़ गर्ल मनु भाकर की जीत से हरियाणा में जोरदार जश्न, फरीदाबाद में बजे ढोल-नगाड़े, झज्जर में खेली गई होली - Manu Bhaker in Paris olympics 2024

Huge celebration after Manu Bhaker wins medal : हरियाणा की धाकड़ गर्ल मनु भाकर ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ 22 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. वे एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई. मनु भाकर की कामयाबी के बाद देश में जश्न का माहौल है. हरियाणा के फरीदाबाद में ढोल-नगाड़े बजाते हुए मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और पिता रामकिशन भाकर का सम्मान किया गया तो वहीं झज्जर में मनु भाकर के पैतृक गांव गोरियां में लोगों ने मनु भाकर की जीत की खुशी में गुलाल के साथ होली खेल डाली. वहीं ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मनु भाकर के माता-पिता ने कहा है कि वे मनु भाकर की उपलब्धि से काफी ज्यादा खुश हैं. मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा कि मनु के घर वापस आने पर वे मनु की पसंदीदा आलू के पराठे बनाकर मनु को खिलाएंगी.

Huge celebration in Faridabad and Jhajjar after Manu Bhaker wins medal in Paris Olympics 2024
धाकड़ गर्ल मनु भाकर ने बनाया इतिहास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 30, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 8:31 PM IST

मनु भाकर की जीत पर फरीदाबाद में जश्न (Etv Bharat)

फरीदाबाद/झज्जर :कौन हैं हरियाणा की सबसे धाकड़. जवाब है मनु भाकर. आखिर हो भी क्यों ना आखिरकार मनु भाकर ने आज वो कर दिखाया है जो देश सदियों तक याद रखेगा. मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में देश के लिए दो मेडल जीतकर इतिहास बना डाला है. मनु की जीत के बाद से पूरे हरियाणा में जश्न का माहौल है.

मनु भाकर को खिलाएंगी आलू के पराठे :हरियाणा के फरीदाबाद में ढोल-नगाड़े बजाते हुए मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और पिता रामकिशन भाकर का सम्मान किया गया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मनु भाकर के माता-पिता ने कहा है कि वे मनु भाकर की उपलब्धि से काफी ज्यादा खुश हैं. मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने कहा कि मनु के घर वापस आने पर वे मनु की फेवरेट आलू के पराठे बनाकर दही के साथ मनु को खिलाएंगी.

मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर से EXCLUSIVE बातचीत (Etv Bharat)

मनु भाकर की जीत से पिता बेहद खुशी :वहीं उनके पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि मनु का मेडल जीतना पूरे देशवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. उनके प्यार और आशीर्वाद से ये सब संभव हो सका है और वे इसके लिए सभी का धन्यवाद करते हैं. हालांकि गोल्ड मेडल ना लाने पर मनु को थोड़ी निराशा जरूर है लेकिन फिर भी देश के लिए डबल मेडल जीतने पर उसको दोगुनी खुशी भी है. उन्होंने कहा कि घर की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा मनु पर मेहनत उनकी मां सुमेधा भाकर ने की है.

मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर से EXCLUSIVE बातचीत (Etv Bharat)

झज्जर में जीत पर उड़े गुलाल :वहीं झज्जर में मनु भाकर के पैतृक गांव गोरियां में तो होली मन गई. मनु भाकर ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी, वहां पर बच्चों और ग्रामीणों के साथ मनु के परिजनों ने मनु का खेल लाइव देखा. जैसे ही मनु को मेडल मिला तो सभी खुशी से झूम उठे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल डाली. मनु की दादी ने कहा कि मनु के वापस लौटने पर पूरे गांव में देसी घी के लड्डू बांटे जाएंगे. वहीं लोगों को 2 अगस्त को होने वाले ईवेंट में मनु के गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है.

झज्जर में मनु के मेडल जीतने पर जश्न (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें :कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें :कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?

ये भी पढ़ें :अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

Last Updated : Jul 30, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details