ETV Bharat / sports

मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा - Neeraj Chopra in Final

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 6, 2024, 5:09 PM IST

NEERAJ CHOPRA IN FINAL: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए खुशी की खबर है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भी छा गये हैं. नीरज जैवलिन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गये हैं. उनके फाइनल में पहुंचने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत ने नीरज के पिता और दादा से बातचीत की.

NEERAJ CHOPRA IN FINAL
नीरज चोपड़ा (बाएं), पिता सुभाष चोपड़ा (बीचे में) और दादा धर्म चोपड़ा (सबसे दाएं) (Photo- ETV Bharat)
पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पहले ही प्रयास में भाला फेंक के फाइनल में क्वालीफाई गये हैं. नीरज ने 89.34 मीटर फेंका है. नीरज के इस बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर पूरे देश को उनसे गोल्ड़ की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन से उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं. उनके पिता और दादा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नीरज टोक्यो की तरह पेरिस में भी गोल्ड जीतेगा.

हमें उम्मीद है बेटा निराश नहीं करेगा- पिता

नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं. पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं. फाइनल में पहुचने के बाद उनके पिता सुभाष चोपड़ा ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बेटा इस बार भी गोल्ड मेडल लाकर पूरे देश को खुशी का मौका देगा. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले नीरज से बात हुई थी. उसने कहा था कि शरीर अच्चा काम कर रहा है. उम्मीद है कि इस बार भी टोक्यो ओलंपिक का इतिहास मैं दोहरा पाउंगा. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.

पूरे देश को खुशी का मौका देगा पोता- दादा

वहीं नीरज चोपड़ा के दादा ने कहा कि पोते के प्रदर्शन से पूरा परिवार खुश है. हमे अच्छा लगता है कि वो पूरे देश को खुश होने का मौका देता है. मेडल जीतने की उम्मीद पर उन्होंने कहा कि हमें तो पूरा भरोसा है कि वो गोल्ड जीतेगा लेकिन भगवान की मर्जी. जो भी मेडल आयेगा वो खुशी से स्वीकार करेंगे. नीरज के दादा मैज के दौरान उनसे बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार से बात होती है लेकिन वो अपने पोते से तभी बात करते हैं जब वो घर लौटता है.

8 अगस्त को नीरज का फाइनल मुकाबला

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में अब तक का अपना सबसे बेस्ट थ्रो किया है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर फेंकते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने उनके घर पानीपत में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई. हरियाणा समेत पूरा देश एक बार फिर नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है. नीरज का फाइनल मैच 8 अगस्त को होगा.

वजन कम करने स्टेडियम गये थे नीरज, बन गये हीरो

नीरज चोपड़ा पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले हैं. उनकी सफलता की कहानी काफी प्रेरणादयक है. खात बात ये है कि बचपन में बहुत मोटे थे. वेट कम करने और फिट रहने के लिए वो स्टेडियम गये थे. जहां उन्हें पहली बार जैवलिन थ्रो के बारे में पता चला. उन्होंने भाला फेंकने की शुरुआती ट्रेनिंग पानीपत में ही ली. जब अच्छा खेलने लगे तब पंचकूला गये और उसके बाद विदेश में भी ट्रेनिंग ली. टोक्यो ओलंपिक 2020 में में गोल्ड जीतकर वो पूरे देश के हीरो बन गये.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले शुरू, इन 6 पहलवानों पर पूरे देश की नजर

ये भी पढ़ें- जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, सेमिफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, क्वालिफिकेशन राउंड में फेंका 89.34 मीटर थ्रो

पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पहले ही प्रयास में भाला फेंक के फाइनल में क्वालीफाई गये हैं. नीरज ने 89.34 मीटर फेंका है. नीरज के इस बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर पूरे देश को उनसे गोल्ड़ की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन से उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं. उनके पिता और दादा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नीरज टोक्यो की तरह पेरिस में भी गोल्ड जीतेगा.

हमें उम्मीद है बेटा निराश नहीं करेगा- पिता

नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं. पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं. फाइनल में पहुचने के बाद उनके पिता सुभाष चोपड़ा ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बेटा इस बार भी गोल्ड मेडल लाकर पूरे देश को खुशी का मौका देगा. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले नीरज से बात हुई थी. उसने कहा था कि शरीर अच्चा काम कर रहा है. उम्मीद है कि इस बार भी टोक्यो ओलंपिक का इतिहास मैं दोहरा पाउंगा. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.

पूरे देश को खुशी का मौका देगा पोता- दादा

वहीं नीरज चोपड़ा के दादा ने कहा कि पोते के प्रदर्शन से पूरा परिवार खुश है. हमे अच्छा लगता है कि वो पूरे देश को खुश होने का मौका देता है. मेडल जीतने की उम्मीद पर उन्होंने कहा कि हमें तो पूरा भरोसा है कि वो गोल्ड जीतेगा लेकिन भगवान की मर्जी. जो भी मेडल आयेगा वो खुशी से स्वीकार करेंगे. नीरज के दादा मैज के दौरान उनसे बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार से बात होती है लेकिन वो अपने पोते से तभी बात करते हैं जब वो घर लौटता है.

8 अगस्त को नीरज का फाइनल मुकाबला

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में अब तक का अपना सबसे बेस्ट थ्रो किया है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर फेंकते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने उनके घर पानीपत में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई. हरियाणा समेत पूरा देश एक बार फिर नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है. नीरज का फाइनल मैच 8 अगस्त को होगा.

वजन कम करने स्टेडियम गये थे नीरज, बन गये हीरो

नीरज चोपड़ा पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले हैं. उनकी सफलता की कहानी काफी प्रेरणादयक है. खात बात ये है कि बचपन में बहुत मोटे थे. वेट कम करने और फिट रहने के लिए वो स्टेडियम गये थे. जहां उन्हें पहली बार जैवलिन थ्रो के बारे में पता चला. उन्होंने भाला फेंकने की शुरुआती ट्रेनिंग पानीपत में ही ली. जब अच्छा खेलने लगे तब पंचकूला गये और उसके बाद विदेश में भी ट्रेनिंग ली. टोक्यो ओलंपिक 2020 में में गोल्ड जीतकर वो पूरे देश के हीरो बन गये.

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में हरियाणवी धाकड़ अब लगायेंगे मेडल की झड़ी ! कुश्ती मुकाबले शुरू, इन 6 पहलवानों पर पूरे देश की नजर

ये भी पढ़ें- जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, सेमिफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, क्वालिफिकेशन राउंड में फेंका 89.34 मीटर थ्रो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.