ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर पानीपत में जश्न, माता-पिता बोले- 'हमारा सिल्वर भी गोल्ड मेडल जैसा', चूरमा खिलाकर मां करेगी चैंपियन बेटे का स्वागत - Neeraj Chopra won silver medal

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:45 AM IST

Neeraj Chopra Won Silver Medal: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस बार पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का स्कोर किया. जबकि अरशद नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया. नीरज के सिल्वर जीतने पर गांव में जश्न मनाया गया. माता-पिता ने कहा बेटे पर गर्व है. गांव में नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत करेंगे.

Neeraj Chopra Won Silver Medal
Neeraj Chopra Won Silver Medal (Etv Bharat)
Neeraj Chopra Won Silver Medal (Etv Bharat)

पानीपत: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा इस बार सोने से चूक गए. पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे. नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. नीरज के पांच राउंड फाउल रहे.

मेडल जीतने पर गांव में दीवाली: नीरज के मेडल जीतने पर नीरज के गांव खंडरा में लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. नीरज के गांव में गली में ही बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर पूरे गांव ने एक साथ मैच देखा. गांव ही नहीं बल्कि देश को भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. पर वह गोल्ड मेडल से चूक गए जिस कारण गांव के लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर थी. पर उन्हें इस बात का भी फर्क है कि नीरज में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया.

दो बार मेडल पर कब्जा: भारत के स्टार एथलीट नीरज दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सुशील कुमार ने रेसलिंग में दो बार मेडल जीते हैं. वहीं, पीवी सिंधु ने भी दो बार ओलंपिक मेडल पर कब्जा किया है. मनु भाकर ने इस पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा भी दो मेडल जीत कर देश के चौथे खिलाड़ी बने हैं.

आज अरशद का दिन था: रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, "जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है. हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा."

नीरज की जीत पर क्या बोले पिता: नीरज के पिता ने बताया कि थोड़ा नीरज की बॉडी ने वर्क नहीं किया और उन्हें उनके सिल्वर मेडल पर भी उतनी ही खुशी है, जितनी गोल्ड मेडल पर होती. नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि मेडल मेडल ही होता है. चाहे वह कोई भी है. आज उनका बेटा नीरज जिस मुकाम पर भी है, वह उनकी संयुक्त परिवार की देन है. जिस प्रकार एक लकड़ी को कोई भी तोड़ सकता है और लकड़ी के गड्ढे को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है. उसी तरह परिवार के सदस्य भी इकट्ठे हो तो बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल होती है.

बेटे के मेडल जीतने पर मां ने जताई खुशी: नीरज की मां सरोज ने कहा कि उन्हें मेडल जीतने की बहुत खुशी है और उतनी ही खुशी अरशद की जीत पर भी है. अरशद भी एक खिलाड़ी है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करे. आज नीरज दूसरे स्थान पर रहा और नदीम पहले स्थान पर तो उन्हें इस बात की भी खुशी है. अब जब नीरज घर पर पहुंचेगा, तो बड़े जश्न के साथ नीरज का स्वागत किया जाएगा. वह घर का बना खाना लेकर ही नीरज को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेगी और हरियाणा के फेवरेट चूरमा खिलाएंगी.

ये भी पढ़ें: हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न, फूटे पटाखे, बांटी गई मिठाईयां - Sonipat Hockey Team Win Celebration

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज, माता-पिता बोले- 'मैच की तैयारियां पूरी, गोल्ड की आस, बाकी किस्मत की बात' - Neeraj Chopra final match

Neeraj Chopra Won Silver Medal (Etv Bharat)

पानीपत: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा इस बार सोने से चूक गए. पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे. नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. नीरज के पांच राउंड फाउल रहे.

मेडल जीतने पर गांव में दीवाली: नीरज के मेडल जीतने पर नीरज के गांव खंडरा में लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. नीरज के गांव में गली में ही बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर पूरे गांव ने एक साथ मैच देखा. गांव ही नहीं बल्कि देश को भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. पर वह गोल्ड मेडल से चूक गए जिस कारण गांव के लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर थी. पर उन्हें इस बात का भी फर्क है कि नीरज में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया.

दो बार मेडल पर कब्जा: भारत के स्टार एथलीट नीरज दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सुशील कुमार ने रेसलिंग में दो बार मेडल जीते हैं. वहीं, पीवी सिंधु ने भी दो बार ओलंपिक मेडल पर कब्जा किया है. मनु भाकर ने इस पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा भी दो मेडल जीत कर देश के चौथे खिलाड़ी बने हैं.

आज अरशद का दिन था: रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, "जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है. हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा."

नीरज की जीत पर क्या बोले पिता: नीरज के पिता ने बताया कि थोड़ा नीरज की बॉडी ने वर्क नहीं किया और उन्हें उनके सिल्वर मेडल पर भी उतनी ही खुशी है, जितनी गोल्ड मेडल पर होती. नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि मेडल मेडल ही होता है. चाहे वह कोई भी है. आज उनका बेटा नीरज जिस मुकाम पर भी है, वह उनकी संयुक्त परिवार की देन है. जिस प्रकार एक लकड़ी को कोई भी तोड़ सकता है और लकड़ी के गड्ढे को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है. उसी तरह परिवार के सदस्य भी इकट्ठे हो तो बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल होती है.

बेटे के मेडल जीतने पर मां ने जताई खुशी: नीरज की मां सरोज ने कहा कि उन्हें मेडल जीतने की बहुत खुशी है और उतनी ही खुशी अरशद की जीत पर भी है. अरशद भी एक खिलाड़ी है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करे. आज नीरज दूसरे स्थान पर रहा और नदीम पहले स्थान पर तो उन्हें इस बात की भी खुशी है. अब जब नीरज घर पर पहुंचेगा, तो बड़े जश्न के साथ नीरज का स्वागत किया जाएगा. वह घर का बना खाना लेकर ही नीरज को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेगी और हरियाणा के फेवरेट चूरमा खिलाएंगी.

ये भी पढ़ें: हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सोनीपत में जोरदार जश्न, फूटे पटाखे, बांटी गई मिठाईयां - Sonipat Hockey Team Win Celebration

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज, माता-पिता बोले- 'मैच की तैयारियां पूरी, गोल्ड की आस, बाकी किस्मत की बात' - Neeraj Chopra final match

Last Updated : Aug 9, 2024, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.