पानीपत: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा इस बार सोने से चूक गए. पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे. नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. नीरज के पांच राउंड फाउल रहे.
मेडल जीतने पर गांव में दीवाली: नीरज के मेडल जीतने पर नीरज के गांव खंडरा में लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. नीरज के गांव में गली में ही बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर पूरे गांव ने एक साथ मैच देखा. गांव ही नहीं बल्कि देश को भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. पर वह गोल्ड मेडल से चूक गए जिस कारण गांव के लोगों में थोड़ी मायूसी जरूर थी. पर उन्हें इस बात का भी फर्क है कि नीरज में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया.
SILVER MEDAL 🥈
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 8, 2024
A seasons best, and a second Olympic Medal for @Neeraj_chopra1 . What an athlete 👏🏽👏🏽#JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/lUHMFaPfUK
दो बार मेडल पर कब्जा: भारत के स्टार एथलीट नीरज दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. सुशील कुमार ने रेसलिंग में दो बार मेडल जीते हैं. वहीं, पीवी सिंधु ने भी दो बार ओलंपिक मेडल पर कब्जा किया है. मनु भाकर ने इस पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा भी दो मेडल जीत कर देश के चौथे खिलाड़ी बने हैं.
#WATCH | Paris: On winning a silver medal in men's javelin throw at #ParisOlympics2024, Ace javelin thrower Neeraj Chopra says, " we all feel happy whenever we win a medal for the country...it's time to improve the game now...we will sit and discuss and improve the… pic.twitter.com/kn6DNHBBnW
— ANI (@ANI) August 9, 2024
आज अरशद का दिन था: रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, "जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी को खुशी होती है. हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा."
नीरज की जीत पर क्या बोले पिता: नीरज के पिता ने बताया कि थोड़ा नीरज की बॉडी ने वर्क नहीं किया और उन्हें उनके सिल्वर मेडल पर भी उतनी ही खुशी है, जितनी गोल्ड मेडल पर होती. नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि मेडल मेडल ही होता है. चाहे वह कोई भी है. आज उनका बेटा नीरज जिस मुकाम पर भी है, वह उनकी संयुक्त परिवार की देन है. जिस प्रकार एक लकड़ी को कोई भी तोड़ सकता है और लकड़ी के गड्ढे को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है. उसी तरह परिवार के सदस्य भी इकट्ठे हो तो बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल होती है.
बेटे के मेडल जीतने पर मां ने जताई खुशी: नीरज की मां सरोज ने कहा कि उन्हें मेडल जीतने की बहुत खुशी है और उतनी ही खुशी अरशद की जीत पर भी है. अरशद भी एक खिलाड़ी है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करे. आज नीरज दूसरे स्थान पर रहा और नदीम पहले स्थान पर तो उन्हें इस बात की भी खुशी है. अब जब नीरज घर पर पहुंचेगा, तो बड़े जश्न के साथ नीरज का स्वागत किया जाएगा. वह घर का बना खाना लेकर ही नीरज को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेगी और हरियाणा के फेवरेट चूरमा खिलाएंगी.