दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, कड़े सेमीफाइनल में मिली हार - French Open 2024

Rohan Bopanna and Matthew Ebden lose in French Open Semifinal : भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की जोड़ी से हारकर बाहर हो गए. पढे़ं पूरी खबर.

Rohan Bopanna and Matthew Ebden
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन (IANS Photo)

By IANS

Published : Jun 6, 2024, 8:38 PM IST

पेरिस : भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन गुरूवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए.

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बोपन्ना और एब्डेन की दूसरी सीड जोड़ी को 11वीं सीड इटली के साइमन बोलेली और एंड्रिया वावासोरी से तीन सेटों के सेमीफाइनल में 5-7, 6-2, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.

सेमीफाइनल मुकाबले में 44 वर्षीय बोपन्ना और 36 वर्षीय एब्डेन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पहला सेट हार गए. उन्होंने चौथे गेम में ब्रेक हासिल किया और आगे बढ़ गए लेकिन इटालियन जोड़ी ने दो ब्रेक के साथ जवाब दिया - दूसरा और 11वें गेम में निर्णायक ब्रेक के साथ उन्हें 48 मिनट में पहला सेट जीतने में मदद की. बोपन्ना/एब्डेन ने दूसरे सेट की सकारात्मक शुरुआत की और दूसरे गेम में अपने विरोधियों की बढ़त को तोड़ते हुए 3-0 की बढ़त बना ली. उन्होंने अपनी सभी सर्विस बरकरार रखीं और आठवें गेम में दूसरे ब्रेक के साथ मुकाबले को निर्णायक गेम में ले गए.

जहां बोपन्ना निर्णायक सेट में लय में दिखे, वहीं एब्डेन ने कई बार मेडिकल टाइमआउट लिया और असहज दिखे. इतालवी जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए एब्डेन की सर्विस दो बार तोड़ी. बोपन्ना और एब्डेन बुधवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, उन्होंने पिछले साल के फाइनलिस्ट बेल्जियम के सैंडर गिल और जोरान व्लिगेन को तीन सेटों में हराया था.

बोपन्ना/एबडेन ने गिल/व्लिगेन को 7-6(3), 5-7, 6-1 से हराया. इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस सीजन की शुरुआत में इंडियन वेल्स में इस स्पर्धा में 10वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की जोड़ी से हार गई थी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details