दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs SRH: दिल्ली में होगा सीजन का पहला मुकाबला, जानें किससे भिड़ेंगी Delhi Capitals की टीम - IPL 2024 DC vs SRH - IPL 2024 DC VS SRH

आईपीएल 2024 में दिल्ली में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

दिल्ली में होगा सीजन का पहला मुकाबला
दिल्ली में होगा सीजन का पहला मुकाबला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के अंतर्गत दिल्ली में शनिवार को सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. इस दौरान दिल्ली की टीम को पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा. अरुण जेटली स्टेडियम में इस साल आईपीएल के कुल पांच मैच होने हैं. कल दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 35वां मुकाबला खेला जाएगा.

मैच को लेकर दिल्ली डिस्टिक एंड क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीडीसीए के मीडिया को-ऑर्डिनेटर प्रवीण सोनी ने बताया कि हैदराबाद की टीम दिल्ली पहुंच गई है. आज उसने आठ बजे स्टेडियम में अभ्यास भी किया. कल शाम 7:30 बजे मैच खेला जाएगा. इससे पहले सुबह के समय भी दोनों टीम अभ्यास करेंगी.

दिल्ली में खेले जाने हैं ये पांच मैच:

  1. 20 अप्रैल: दिल्ली बनाम हैदराबाद
  2. 24 अप्रैल: दिल्ली बनाम गुजरात
  3. 27 अप्रैल: दिल्ली बनाम मुंबई इंडियंस
  4. 7 मई: दिल्ली बनाम राजस्थान
  5. 14 मई: दिल्ली बनाम लखनऊ

बता दें, दिल्ली में कल आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच होने के चलते दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है. इसके चलते बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग पर दर्शकों को जाम का सामना न करना पड़े. इसके लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. किसी भी वाहन को सड़क पर खड़ा नहीं करने दिया जाएगा. मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों के लिए रिजर्व पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम से कुछ दूरी पर की गई है. सिर्फ पार्किंग स्टीकर लगे वाहनों को ही पार्किंग में जगह दी जाएगी.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी:आईटीओ मेट्रो स्टेशन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से आने वाले दर्शकों के लिए शटल सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा पार्क और सवारी की सुविधा नीचे 2 स्थानों से उपलब्ध है.

  1. गेट नंबर 1 से 8 और 16 से 18 के लिए माता सुंदरी पार्किंग.
  2. गेट नंबर 9 से 15 के लिए राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड.
  3. पार्क एंड राइड और शटल सुविधा स्थलों से सभी बसें मैच से 2 घंटे पहले अपनी सेवाएं शुरू कर देंगी और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेंगी.
  4. स्टेडियम से उनके गंतव्यों के लिए बस सेवा खेल समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी और मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी.

ऐप आधारित टैक्सी पिक और ड्रॉप पॉइंट:गेट नंबर 2, बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग पर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (आईटीओ से दिल्ली गेट कैरिजवे) राजघाट चौक.

डायवर्जन योजना:बहादुर शाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा. मैच के दिन शाम 05:00 बजे से रात 08:00 बजे तक नीचे लिखी सड़कों पर जाने से बचें.

  1. दिल्ली गेट से आईटीओ चौक तक बहादुर शाह जफर मार्ग.
  2. राजघाट से दिल्ली गेट तक जेएलएन मार्ग.

स्टेडियम में प्रवेश:

  1. बहादुर शाह जफर मार्ग से गेट नंबर 1 से 8 तक.
  2. गेट नंबर 10 से 15 जे.एल.एन. अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल वाला मार्ग.
  3. गेट नंबर 16 से 18 बहादुर शाह जफर मार्ग, पेट्रोल पंप के पास.

पार्किंग:

  1. माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग, पार्क और सवारी की सुविधा उपलब्ध होगी.
  2. केवल लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग स्थान को छोड़कर स्टेडियम के पास आम जनता के लिए कोई पार्किंग नहीं है.
  3. ए) पी-1 पार्किंग स्टेडियम के गेट नंबर 3 के सामने जेपी पार्क में है.
  4. बी) पी-2 पार्किंग जेजेबी/प्रयास कार्यालय के पास दोपहिया वाहनों के लिए है.
  5. सी) पी-3 पार्किंग शहीदी पार्क से सटी विक्रम नगर पार्किंग है.
  6. पार्किंग के लिए पीएल और पी 3 लेबल वाली सभी कारों को शहीदी पार्क के पास बीएसजेड मार्ग पर विक्रम नगर रोड (पी -3 पार्किंग का प्रवेश द्वार) से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
  7. वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को स्टेडियम के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details