दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज - रणजी ट्रॉफी 2024

इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर गरज रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉपी 2024 में विदर्भ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है. पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्लास करियर में अपने 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए फर्स्ट क्लास करियर में 20000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर का मैच सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से उन्होंने विदर्भ के खिलाफ ये कीर्तिमान रचा है.

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की पहली पारी में 105 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में 137 गेंदों में 10 चौकों के साथ 66 रनों की पारी खेली. ये पुजारा का 260वां फर्स्ट क्लास मैच है. इसमें उन्होंने अपने 20000 रन पूरे करि लिए हैं. पुजारा फर्स्ट क्लास करियर में 260 मैचों में 61 शतक और 78 अर्धशतक के साथ अब तक 20,013 रन बना चुके हैं. उन्होंने पिछले रणजी मैच में भी शतक लगाया था.

इस मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 206 रन बनाए. इसके जवाब में विदर्भ की टीम 78 रनों पर ढेर हो गई. इसके बहाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और अब तक विदर्भ 46 रनों पर 5 विकेट खो चुकी है. अब उसे सौराष्ट्र से जीत के लिए 71 ओवर में 327 रन बनाने हैं. चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारत के लिए फर्स्ट क्लास करियर में 20000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ 20000 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

फर्स्ट क्लास करियर में सबसे ज्यादा रन

  • सुनील गावस्कर - रन 25834
  • सचिन तेंदुलकर - रन 25356
  • राहुल द्रविड़ - रन 23794
  • चेतेश्वर पुजारा - 20000*
ये खबर भी पढ़ें :मोहम्मद शमी की चोट पर आई बड़ी अपडेट, इंग्लैंड सीरीज से पूरी तरह कट सकता है पत्ता
Last Updated : Jan 21, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details