नई दिल्ली: भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है. पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्लास करियर में अपने 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए फर्स्ट क्लास करियर में 20000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर का मैच सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से उन्होंने विदर्भ के खिलाफ ये कीर्तिमान रचा है.
इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की पहली पारी में 105 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में 137 गेंदों में 10 चौकों के साथ 66 रनों की पारी खेली. ये पुजारा का 260वां फर्स्ट क्लास मैच है. इसमें उन्होंने अपने 20000 रन पूरे करि लिए हैं. पुजारा फर्स्ट क्लास करियर में 260 मैचों में 61 शतक और 78 अर्धशतक के साथ अब तक 20,013 रन बना चुके हैं. उन्होंने पिछले रणजी मैच में भी शतक लगाया था.