नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलावों का दौरा जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. उससे पहले अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ी हुई है.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुर रहमान, जो कि स्पिन गेंदबाज थे. उन्हें अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है. अब अब्दुर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे.
अब्दुर रहमान का पाकिस्तान के लिए क्रिकेट करियर अब्दुर रहमान 2012 में अबू धाबी टेस्ट के हीरो थे, जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 145 रन का बचाव किया था. उस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2007 से लेकर 2014 तक 22 टेस्ट मैचों की 43 पारियों में 99 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा 31 वनडे मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम 8 टी20I मैचों में 11 विकेट भी दर्ज हैं.
पाकिस्तान के ये कोच दे चुके हैं इस्तीफा आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन, जिन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2011 की खिताब दिलाना था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 6 महीने तक ही चल पाया था. उनकी जगह पर जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान ने मुख्य कोच बनाया, कुछ समय बाद उन्होंने भी कोचिंग का पद छोड़ दिया. इन दोनों ने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट के साथ मनमुटाव को इस्तीफा देने की वजह बताया था.
पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में अपने ही घर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है. ऐसे में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीद जैसे खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते टीम खिताब अपने नाम करने को बेताब होगी.