हैदराबाद: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले चोट और व्यक्तिगत कारणों की वजह से इतने ज्यादा खिलाड़ी बाहर हो गए हैं कि क्रिकेट में एक पूरी टीम तैयार हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क कुछ बड़े नाम हैं जो चोट के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है वहीं पाकिस्तान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सैम अयूब भी टूर्नामेंट से बाहर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
शुरू में चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. पैट कमिंस, मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए है जबकि मिशेल स्टार्क व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है और मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं जिसमें तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और गेराल्ड कोएट्जी शामिल हैं. मेजबान पाकिस्तान की टीम से सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), एनरिक नोर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), जैकब बेथेल (इंग्लैंड), सैम अयूब (पाकिस्तान), गेराल्ड कोएट्जी (दक्षिण अफ्रीका), अल्लाह ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान)