नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाने वाली है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी-बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत के बिना अपने ही देश में करना चाहता है.
भारत के बिना पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने को तैयार दरअसल भारतीय सरकार और बीसीसीआई टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजना चाहती है. ऐसे में पाकिस्तान पर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने का दबाव बन रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच किसी न्यूट्रल वेन्य पर कराने पड़ सकते हैं. भारतीय टीम यूएई या फिर श्रीलंका में अपने मैच खेले सकती है. लेकिन मीडिया रिपोट्स की माने तो इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में भी कराया जा सकता है, वो तब जब पाकिस्तान मेजबानी से पीछे हट जाता है.
पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आईसीसी से पूछा है कि, वो कारण बताए कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता है. इस पत्र में पीसीबी ने आईसीसी को लिखा कि, पाकिस्तान भारत के साथ और भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है. वो अपने इस फैसले पर कायम है'.
एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान नहीं गया था भारत आपको बता दें कि भारत एशिया कप 2023 में भी हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं गया था. इसके बाद भारत ने न्यूट्रल वेन्यू पर अपने सारे मैच खेले थे. भारत ने श्रीलंका में अपने सारे मैच खेले थे, जबकि टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में भी आयोजित किए गए थे. अब इस बार फिर ऐसा होने की उम्मीद थी, अब लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है और इसके लिए आईसीसी से गुहार लगा चुका है.