नालंदा:एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां और आखिरी लीग मुकाबला आज राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें पहला मुकाबला मलेशिया और थाईलैंड के बीच दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा. जिसमें मलेशिया एक मैच जीतकर चौथे स्थान पर है. मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से शिकश्त दी थी, वहीं तीन मैचों में इंडिया, चीन और जापान को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही ये टीम: थाईलैंड की बात करें तो बिना किसी जीत के ये सबसे आखिरी पायदान पर है. जिसमें एक मैच जापान के खिलाफ एक-एक की बराबरी पर ड्रा रहा. उसके अलावा भारत, चीन और कोरिया के खिलाफ खेले गए तीनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जिस वजह से आज थाईलैंड पॉइंट टेबल में टीम के प्रदर्शन को लेकर बने रहने के लिए मैदान में पहली जीत हासिल करने उतरेगी.
एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप (Etv Bharat) दूसरे नंबर पर होगी ये टीम: बता दें कि मलेशिया को मैच में जीत सुनिश्चित कर टॉप 4 में जगह पक्का करने के लिए जद्दोजहद करनी होगी. दूसरा मुकाबला चीन और कोरिया के बीच निर्धारित समय 2:30 से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के टॉप 2 में शामिल चीन ने लीग में भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में जगह बनाई हुई है. हालांकि चीन अगर आज कोरिया से मैच जीतती है, तो पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बनी रहेगी.
चीन का जबरदस्त प्रदर्शन: चीन ने अबतक लीग मैच में थाईलैंड, मलेशिया और जापान को हराया है. वहीं कोरिया ने बीते कल लीग का पहला मैच थाईलैंड को 4-0 से हरा कर हार का स्वाद चखया. बाकी के तीन मैच में जापान के खिलाफ पहला मैच दो-दो पर ड्रा रहा था. उसके बाद इंडिया से 3-2 और मलेशिया के खिलाफ 2-1 से हार गई थी. यह मैच कोरिया के लिए पॉइंट टेबल में बने रहने के उद्देश्य से जीतना जरूरी है.
हॉकी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल (ETV Bharat) आज होगी कांटे की टक्कर: वहीं आज का तीसरा और आखिरी लीग मैच भारत शाम 4:45 बजे जापान के साथ खेलेगा. इस पूरे टूर्नामेंट में इंडिया अपना चारो लीग मैच जीतकर पहले स्थान पर है. जिसमें उसने मलेशिया, कोरिया, थाईलैंड और चीन को हराया है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. इसमें कुमारी संगीता, दीपिका और कप्तान सलीमा टेटे का जलवा देखने को मिला है.
तीसरे स्थान पर है जापान: जबकि जापान दो मैच ड्रा के साथ एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. अब आज के इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जापान इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
पढे़ं-एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिपः जापान और कोरिया की टीम को मिली पहली जीत