नालंदा: बिहार के राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 कई टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. आज तीन मैच होंगे, जिसमें 6 देशों की टीम आमने सामने होगी. सोमवार से शुरू हुए मैच में पहले दिन के मुकाबले में जापान और कोरिया के बीच का पहला मैच दो-दो पर ड्रॉ रहा. मैच के बाद जापान की कप्तान ने बताया कि उनकी टीम को ठहरने के लिए काफी दूर स्थान दिया गया है, जिससे आने-जाने में थकान महसूस हो रही है. कोरिया की कप्तान ने राजगीर के हॉकी ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि यहां खेलना बेहतरीन अनुभव रहा.
पहले दिन भारत ने मारी बाजी: बता दें कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. बीते दिन मलेशिया के साथ भारत का मैच हुआ. जिसमें भारत ने 4 अंकों से बाजी मार ली है. नवंबर 11 से 20 तक चलने वाले इस मुकाबले में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड ने भाग लिया है.