जमशेदपुरः शहर के मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर से 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में महिला एकल एसएल- 3 वर्ग में उत्तराखंड की मनदीप कौर चैंपियन और राजस्थान की नीरज उपविजेता बनीं. वहीं महिला एकल एसयू- 5 वर्ग में तमिलनाडु की थुलासीमाथी विजेता और सरुमुथ्थी उपविजेता बनीं.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि यहां आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि दिव्यांग होते हुए भी सभी खिलाड़ी कितना अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की खासियत है कि यहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है. जिससे खेल और खिलाड़ियों के अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलता है. यहां पहुंचे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में 6 अलग-अलग वर्ग बनाए गए थे. इसमें सबसे आकर्षण का केंद्र व्हीलचेयर पर बैठकर खेलने वाले बैडमिंटन प्रतिभागियों का रहा. इस खिलाड़ियों की खेल भावना और हौसले को लेकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने उनकी प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की. वहीं जमशेदपुर आए हुए देशभर के खिलाड़ियों ने जमशेदपुर की काफी प्रशंसा की. इन लोगों का कहना है कि यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. उनमें खेल और खिलाड़ियों को लेकर काफी सकारात्मक भावना है.